
भोपाल@दीपेश अवस्थी की रिपोर्ट...
मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों को देखते हुए दोनों बड़े दल एक दूसरे पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को कांग्रेस की ओर से प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस दौरान यहां कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने मंत्री रामपाल व उनके बेटे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की बात मांग की।
ये है मामला :
वर्ष 2017 में मंत्री पुत्र गिरिजेश प्रताप सिंह ने प्रीति रघुवंशी से आर्य समाज मंदिर में शादी की। कांग्रेस प्रवक्ता मिश्रा ने शादी का सर्टिफिकेट दिखाते हुए कहा की शादी के कुछ ही महीने बाद गिरजेश प्रीति रघुवंशी को प्रताड़ित करने लगा।
उसने शादी का सर्टिफिकेट वापस लेने के लिए दबाव बनाना शुरु कर दिया क्योंकि वह दूसरी शादी करना चाहता था।
केके मिश्रा का कहना था कि मंत्री रामपाल को भी इस मामले में सह अभियुक्त बनाया जाए। क्योंकि बेटे के अपराध के मामले में मंत्री रामपाल भी दोषी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री पुत्र ने लड़की का शारीरिक शोषण किया। कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को रोकने की कोशिश भी की गई थी।
कांग्रेस ने दिखाया सुसाइड नोट...
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री रामपाल सिंह की बहू प्रीति सिंह द्वारा आत्महत्या करने का कथित मामला सामने आया है। कांग्रेस का आरोप है कि रामपाल सिंह के बेटे ने युवती से आर्य समाज मंदिर में वर्ष 2017 में शादी की थी। वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से एक सुसाइड नोट भी दिखाया जा रहा है।
कांग्रेस का कहना है कि मृतक युवती मंत्री रामपाल सिंह के बेटे गिरिजेश प्रताप सिंह की पत्नी है। दोनों ने आर्य समाज मंदिर से विवाह किया था।
वहीं कांग्रेस के अनुसार मृतका प्रीति के परिजन बता रहे हैं कि मंत्री के परिजन उन पर लगातार दबाव बना रहे थे, कि बेटी की शादी कहीं और कर दो। साथ ही इसके लिए प्रलोभन भी दे रहे थे।
कहा जा रहा है कि मंत्री रामपाल की बहू प्रीति रघुवंशी अपने पति गिरिजेश प्रताप सिंह की दूसरी शादी तय होने से नाराज थी। मंत्री रामपाल सिंह ने हाल ही में अपने बेटे की सगाई इंदौर में की थी, इसके बाद से पूर्व पत्नी नाराज थी और कई दिनों से परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। ना ही पुलिस से की ओर से अभी कोई मामला उजागर किया है।
वही जब इस संबंध में मंत्री से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका है। कांग्रेस का कहना है कि मृतक के परिजनों के पास युवती और मंत्री के बेटे की शादी की फोटो और कई प्रमाण मौजूद हैं।
Published on:
17 Mar 2018 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
