(फिल्म प्रमोशन के लिए शाहरुख ने इस अंदाज में फैंस के साथ किया था परफॉर्म।)
इंदौर। मैं जब भी इंदौर आता हूं यहां के लोगों का प्यार देख कर ऊर्जा से भर जाता हूं। मेरे फैंस का सपोर्ट ही मेरे लिए और अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। माय नेम इज खान के प्रमोशन के लिए जब शाहरुख इंदौर आए थे तब उन्होंने अपने फैंस से यही कहा था।
शाहरुख की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में उनके फैंस इकट्ठा हो गए। घंटों तक अपने चहेते स्टार का इंतजार करने के बाद जब शाहरुख सबके सामने आए तो सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। शाहरुख इस समय अपने फैंस के साथ जमकर नाचे और लाइव परफॉर्म भी किया।
यहां देखिए अन्य तस्वीरें -
(शाहरुख की एक झलक पाने इस तरह फैंस ने किया था इंतजार।)