
Sharik Machli Viral Video: शारिक मछली हाथ जोड़कर खुद को और परिवार को निर्दोष बताते हुए। (फोटो सोर्स: viral video)
Sharik Machli Viral Video : शहर में मछली गैंग पर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इसी दौरान शारिक मछली का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने हाथ जोड़कर खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वीडियो में शारिक ने कहा कि उसका परिवार 40 साल से बीजेपी की सेवा में रहा है, लेकिन पार्टी के ही लोग उसे फंसा रहे हैं। इसी बीच बुधवार 30 जुलाई को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच शारिक मछली के हथाईखेड़ा और कोकता क्षेत्र में स्थित 6 ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए, वहीं पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी यासीन मछली को कोर्ट में पेश किया, जहां मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस ने मछली गैंग के मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ मछली समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एमडी ड्रग, हथियार और कई डिजिटल सबूत बरामद हुए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि गैंग भोपाल के पब, लाउंज और युवाओं तक नशे की सप्लाई कर रहा था।
शारिक मछली ने कहा कि पार्टी के लोग उसे फंसा रहे हैं और उसके परिवार ने 40 साल तक बीजेपी की सेवा की है। वीडियो के वायरल होने के बाद ही प्रशासन ने हथाईखेड़ा-कोकता क्षेत्र में शारिक और उसके रिश्तेदारों के छह ठिकानों पर बुलडोजर चलाया। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध निर्माणों के खिलाफ की गई है।
पुलिस के अनुसार यासीन और शाहवर पहले भी कई मामलों में आरोपी रहे हैं। इनमें निजी कॉलेजों की छात्राओं को ब्लैकमेल करने, धर्मांतरण और दुष्कर्म जैसे आरोप शामिल हैं। हथाईखेड़ा क्षेत्र के एक क्लब में भी इनका नेटवर्क सक्रिय था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार अब जब्त डिजिटल डिवाइस की फोरेंसिक जांच की जाएगी। सोशल मीडिया, मोबाइल नंबर और बैंक ट्रांजेक्शन खंगाले जाएंगे। पुलिस का कहना है कि नशे की सप्लाई में शामिल हर व्यक्ति को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जितने भी आरोपी हैं सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
18 जुलाई को गोविंदपुरा से सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख गिरफ्तार हुए। पुलिस ने इनके पास से 5.14 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई गई।
23 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने शाहवर उर्फ मछली और उसके भतीजे यासीन अहमद को गममन मॉल के पास पकड़ा। इनके पास से 3 ग्राम एमडी ड्रग, एक पिस्टल मिली।
24 जुलाई को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने मामले में सुनवाई कर शाहवर और यासीन को रिमांड पर भेजा।
26 जुलाई को यासीन की निशानदेही पर जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और अंश चावला को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद यासीन की रिमांड 30 जुलाई तक बढ़ाई गई थी।
30 जुलाई को रिमांड पूरा होने पर यासीन मछली को कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जेल भेज दिया।
एमडी ड्रग: कुल 8 ग्राम, कीमत लाखों में।
हथियार: एक देसी पिस्टल, पाइंट 22 के दो नाली कट्टा
डिजिटल सबूत : यासीन के घर से एक मैकबुक, जिसमें ड्रग सप्लाई से जुड़े चैट्स और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो मिले। पुलिस ने इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। मकान गिराते समय सीडी डीवीआर सहित लेडीज क्लॉथ बरामद हुए हैं।
लव जिहाद पर सरकार कार्रवाई कर रही है। हिंदू बहन-बेटियों को बरगलाने के लिए जिहादी लोग टीका लगाते हैं, कलावा बांधते हैं। अगर बाप बदलने का शौक है तो, क्लियर बदलकर आएं। कोई भी अपराधी बचेगा नहीं।
यह तो अभी शुरुआत है। आगे और भी इससे बड़ी कार्रवाई की जाएंगी। इस प्रकार का अपराध करने वाले समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं। अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा। चाहे वह किसी भी दल का ही क्यो न हो।
Published on:
31 Jul 2025 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
