11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी खबर: चुनाव से पहले होने जा रही है शिक्षकों की भर्ती! जानिये क्या है तैयारी

चुनाव से पहले होने जा रही है शिक्षकों की भर्ती shikshak bharti date,time and process! जानिये क्या है तैयारी...

2 min read
Google source verification
govt.job

बड़ी खबर: चुनाव से पहले होने जा रही है शिक्षकों की भर्ती! जानिये क्या है तैयारी

भोपाल। चुनावों के पास आते ही एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा गहरा गया है। ऐसे में जहां विपक्ष इसे लेकर बेरोजगारी के नाम पर सरकार को घेरने के मूड में दिख रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि सरकार ने भी अपने इस वादे को पूरा करने के लिए योजना तैयार shikshak bharti date and time कर ली है।

सूत्रों के अनुसार इसके तहत राज्य सरकार जल्द ही यानि 2018 में ही बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां देने जा रही है। माना जा रहा है इसके चलते छह विभागों में करीब 90 हजार 650 पदों पर भर्तियां की जांएगी, जिसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू Sarkari Naukri हो चुकी है। वहीं सबसे ज्यादा भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग में 31 हजार 645 टीचर्सshikshak bharti date,time and process की कराई जाएगी। जिसमें अभी करीब 60 हजार पद खाली पड़े हुए हैं।

कुछ सामने आ रही जानकारियों के मुताबिक शासन ने विभागों को कहा है कि संभावित विधानसभा चुनावों की आचार संहिता को देखते हुए भर्तियों की प्रक्रिया में देरी न करें।

इसके साथ ही सरकारी नौकरी sarkari naukri के समानांतर निजी क्षेत्र में भी स्किल्ड मैनपॉवर देने के लिए बड़ी कंपनियों से अनुबंध किया जा रहा है। कहा जा रहा है इसी के तहत पिछले दिनों सरकार की ओर से रोजगार पोर्टल भी लॉच किया गया।


MUST READ: नौकरी चाहिए? तो बस करें ये छोटा सा काम, सरकार घर भिजवाएगी आॅफर!

इसके अलावा सरकार को सहकारी संस्थाओं के 23 हजार कर्मचारियों, 55 हजार रोजगार सहायक, 2 हजार संविदा सब-इंजीनियर्स, 50 हजार अतिथि शिक्षक और 5 हजार अतिथि विद्वान प्राध्यापक shikshak bharti date,time and process के नियमितिकरण पर भी ध्यान देना है।

ये हैं खास कारण...
जानकारों के अनुसार इस तुरतफुरत कार्यवाही के पीछे कई कारण हैं, जिसके चलते सरकार इन भर्तियों को लेकर गंभीर होती जा रही है।
1. चुनावी साल में किसानों के अलावा बेरोजगारी का मुद्दा बड़ा है, जिसे विपक्ष भुना सकता है।
2. सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष की थी। युवाओं को इस फैसले से नुकसान न हो, इसीलिए बिना रोके भर्ती जारी रहेंगी।

खास इनका है इंतजार...
- पटवारी : 9500 पदों के लिए दिसंबर में परीक्षाएं हुईं। मार्च में रिजल्ट आए। दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी।
- सर्वेक्षण सहायक : 6603 पदों के लिए परीक्षा हुई। नियुक्ति होना है।
- लेखापाल : 1613 छात्रों ने परीक्षा दी, नियुक्ति अभी नहीं मिली है।

जानिये किस विभाग में कितने पद हैं रिक्त...
- स्कूल शिक्षा : 31, 645
- राजस्व : 9500 पटवारी, 400 नायब तहसीलदार और 100 अन्य।
- उच्च शिक्षा : 3500 एसोसिएट प्रोफेसर, 650 राजपत्रित अधिकारी (खेल अधिकारी व लाइब्रेरियन) एवं एक हजार वर्ग-3 व 4 के पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे।
- स्वास्थ्य : 1300 डॉक्टर, 700 पैरा मेडिकल स्टॉफ, 1053 स्टॉफ नर्स तथा 500 शहरी क्षेत्र में एएनएम की भर्ती।
- पुलिस : 8000 आरक्षक व अन्य और 4 हजार होमगार्ड।
- महिला एवं बाल विकास : 3300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 700 पर्यवेक्षक।