25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘विकास यात्रा’ के बहाने मैदान में उतरेगी शिवराज सरकार, हर विधानसभा को कवर करने की तैयारी

अब चुनाव पर फोकसः सीएम शिवराज सिंह ने दिल्ली से लौटकर की मंत्रियों के साथ की 'विकास यात्रा' पर चर्चा, दिए अहम निर्देश

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 18, 2023

cm.png

चुनाव से 10 माह पहले जनता के बीच जाएगी शिवराज सरकार। यह है तैयारी।

भोपाल। मिशन 2023 की तैयारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सभी मंत्रियों की अहम बैठक बुधवार को सुबह सीएम हाउस में हुई। मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सभी मंत्रियों से कहा कि मंत्रियों के दौरे की योजना को लेकर आज हम बैठक कर रहे हैं। सभी कलेक्टर और जिला प्रशासन मंत्रियों से चर्चा कर रूटमैप तैयार कर विकास यात्रा की तैयारी शुरू करें। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश भाजपा 2023 में होे वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जनता के बीच जाने के लिए तैयार है। इस यात्रा को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरह देखा जा रहा है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में हुई भाजपा (bjp) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बुधवार सुबह सभी मंत्रियों की अहम बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 फरवरी संत रविदास जयंती से विकास यात्रा शुरू करें। इसी दिन अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। सरकार की ओर से निकाली जाने वाली विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधि आम सभाएं करेंगे और जनता को भाजपा सरकार की योजनाओं और उपलब्धि के बारे में बताएंगे।

इस अहम बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद थे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस विकास यात्रा में हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद होगा। जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे।

चौहान ने कहा कि इसकी ठीक योजना बने ताकि योजनाओं का लाभ व्यवस्थित रूप से लोगों तक पहुंचाया जा सके। मंत्रियों के दौरे के वक्त विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद अपनी रिपोर्ट भी देंगे। सीएम ने कहा कि जो काम पूरे हो गए हैं, उनका लोकार्पण लोकार्पण किया जाएगा और जो काम शुरू करने बाकी हैं उनका शिलान्यास भी होगा।

चौहान ने कहा कि सभी मंत्रियों के पास विधानसभा की सूची होगी, उसी के आधार पर वे यात्रा कार्यक्रम बनाएं। सीएम जनसेवा योजना के हितग्राहियों को हितलाभ देना प्रारंभ होगा। विकास यात्रा में हितग्राही सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। गांव या ग्राम पंचायत के हितग्राहियों के सम्मेलन भी होंगे।

जनता के बीच ले जाना है विकास यात्रा

शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि विकास यात्रा में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र कवर हो सकें, इस बात का सभी को ध्यान रखना है। विकास यात्रा से पहले एक-दो दिन के दौरे जरूर करें। विकास यात्रा हमारे काम को जनता के बीच ले जाने का काम है। यह दौरे प्रभावी ढंग से होना चाहिए यही हमारी प्राथमिकता भी है। सीएम ने बताया कि विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक होगी।

कमिश्नर, कलेक्टर भी तैयार रहें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कलेक्टर भी तैयारी कर लें, कलेक्टर, कमिश्नर, प्रभारी मंत्रियों से ढंग से समन्वय बना लें। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सभी मंत्री प्रभावी ढंग से जनता के बीच जाएंगे। इस दौरान उत्साह का वातावरण बनेगा।