
CM Shivraj Singh Chauhan MP CM Shivraj Singh Chauhan Sick News
jitendra.choursiya@भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन कम से कम 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित करें। आगामी 17 सितम्बर के पश्चात इसी माह आखिरी सप्ताह में भी प्रथम डोज शत-प्रतिशत पात्र लोगों को लगाने की लक्ष्य है, जो पूरा होना चाहिए। संभव हो तो मतदाता सूची को आधार बनाकर जनसहयोग प्राप्त कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए केन्द्रों तक लाने का कार्य किया जाए। इससे शत-प्रतिशत वैक्सीन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
------------------------
यह बात शिवराज ने गुरुवार को राज्य मंत्रालय में कोरोना और वैक्सीनेशन की समीक्षा में कही। यहां शिवराज ने कहा कि वैक्सीनेशन में जिन जिलों की उपलब्धि 70 प्रतिशत से कम है, उनके कलेक्टर्स और जिला क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रप के सदस्यों से चर्चा कर समीक्षा की जाएगी।
---------------------------
केंद्रीय मंत्री से डोज के लिए चर्चा-
शिवराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर चर्चा की। शिवराज ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश को आगे भी पर्याप्त डोज मिलेंगे। अब प्रदेश में 17 सितम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान चलना है। इसलिए मध्यप्रदेश को अतिरिक्त डोज की जरूरत है। मध्यप्रदेश में अब तक 5.49 करोड़ वैक्सीनेशन के पात्र व्यक्तियों में से 4.07 करोड़ को प्रथम डोज और 93 लाख व्यक्तियों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
---------------------
हर केस को लो गंभीरता से-
शिवराज ने कहा कि कोरोना के हर केस को गंभीरता से लिया जाए। प्रदेश में तीसरी लहर आने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जाए। सितंबर में अभी तक कुल 120 प्रकरण सामने आ चुके हैं। इनमें 65 ने वैक्सीन नहीं लगवाया था। शिवराज ने कहा कि इंदौर व जबलपुर में इक्का-दुक्का प्रकरण बढऩे को भी गंभीरता से लिया जाए।
--------------------
डेंगू और चिकनगुनिया का इलाज आयुष्मान के तहत-
शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कुछ जिलों में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले सामने आए हैं। इन्हें निंयत्रित करने के लिए जनता को शिक्षित और जागरूक बनाया जाए। इन बीमारियों की रोकथाम की जाए। इसे गंभीरता से लिया जाए। साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया का उपचार आयुष्मान योजना में शामिल रहेगा।
----------------------------
Published on:
09 Sept 2021 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
