
ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का छलका दर्द
भोपाल. जिंदगी में जब हम लक्ष्य तय कर दूसरों के लिए काम करते हैं तो जिंदगी आनंद से भर जाती है। मैं लगातार काम कर रहा हूं, ये अच्छा हुआ कि राजनीति से हटकर काम करने का मौका भी थोड़ा मिल रहा है। राजनीति में भी बहुत अच्छे समर्पित कार्यकर्ता है, मोदीजी जैसे नेता है, जो देश के लिए जीते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो रंग देखते हैं। मुख्यमंत्री है तो भाई साहब आपके चरण तो कमल के समान है, कर कमल हो जाते हैं, बाद में नहीं रहे तो हाेडिँग से फोटो ऐसे गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सिंग। यह बड़ा मजेदार क्षेत्र है।
यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नीलबड़ िस्थत ब्रह्मकुमारीज सुख शांति भवन के वार्षिकोत्सव के मौके पर कहीं। पांचवे वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर मोटिवेशनल स्पीकर बीके अनसूया दीदी दिल्ली, सुख शांति भवन की डायरेक्टर नीता दीदी, विधानसभा के मुख्य सचिव अवधेश प्रताप सिंह,आरजीपीवी के वाइस चांसलर सुनील गुप्ता आदि प्रमुख् रूप से मौजूद थे। इस मौके पर वक्ताओं ने जिंदगी बने आसान पर अपने-अपने विचार रखे।
लाडली बहना को बनाएंगे लखपति बहना
इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना मेरे लिए वोट का साधन नहीं था, बल्कि एक गरीब बहन के जीवन में कितने कष्ट होते हैं, यह मैं जानता हूं, इसलिए उनके आत्म सम्मान,स्वाभिमान केलिए यह योजना बनाई थी। अब मेरा लक्ष्य है लाडली बहना को लखपति बहना बनाना।इसके लिए भी बहनाें काआशीर्वाद चाहिए। इसके लिए स्वसहायता समूहों का जाल बिछाएंगे, कोई जरूरी नहीं है मुख्यमंत्री के रूप में ही कार्य करे, समाजसेवी के रूप में भी काम करेंगे। इतना बड़ा नेटवर्क खड़ा करेंगे, बहनों में जागरुकता, उनकी ट्रेनिंग सहित अन्य गतिविधियों चलाएंगे। पार्टी जितना काम कहेंगी, उसके अलावा महिला सशक्तिकरण, बहनों को लखपति बनाने का काम करेंगे। उन्होंंने कहा कि जीवन जीने का सही आनंद दूसरों को आनंद बांटने में है।
Published on:
08 Jan 2024 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
