26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वीडियो के कारण ट्रोल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुख्यमंत्री की बंडा में हो रही जनसभा का है, जिसमें उनक

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 27, 2017

shivraj singh chauhan


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुख्यमंत्री की बंडा में हो रही जनसभा का है, जिसमें उनकी सरकार के एक बड़े मंत्री एक कागज उनके सामने रखकर मंच से उतर जाते हैं। इस वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। हर कोई मुख्यमंत्री पर तंज कस रहा है।


सागर जिले की बंडा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब क्षेत्र के विकास के लिए भाषण दे रहे थे, उसी समय प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव अचानक उठ गए और भाषण दे रहे मुख्यमंत्री की तरफ बढ़ते चले गए। भार्गव के हाथों में कुछ कागज थे, उन्होंने कागज धीरे से उस डेस्क की तरफ खिसका दिए जिस पर मुख्यमंत्री भाषण दे रहे थे। और वे मंच से उतरकर ले गए।

मुख्यमंत्री हुए असहज
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान अपने ही मंत्री के अचानक यू कागज रखकर चले जाने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी असहज से हो गए। उनके भाषण के शब्द भी लड़खड़ा गए और वे गोपाल भार्गव को पलट कर देखने लगे।

कागज में था आर्ट अटैक का संदेश
बताया जाता है कि गोपाल भार्गव कागज मुख्यमंत्री की डेस्क पर रखकर बगैर कुछ बोले चले जाते हैं। दरअसल उस कागज में भाजपा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजा दुबे के निधन का संदेश लिखा था।

तो होने लगे ट्रोल
सागर जिले के बंडा के इस कार्यक्रम में हुई इस घटना से मुख्यमंत्री को असंवेदनशील बताकर जमकर Troll किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वे कितने असंवेदनशील हैं कि भाजपा के जिला अध्यक्ष को अस्पताल तक देखने नहीं गए।

आरक्षक ने किया सोशल मीडिया पर कमेंट
इधर सागर कोतवाली के एक पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर लिख दिया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कितने घटिया हैं, जो जिला अध्यक्ष को देखने अस्पताल तक नहीं गए। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को असंवेदनशील बताकर जमकर प्रचारित किया जा रहा है, वहीं मंत्री का रवैया प्रशंसनीय कहा जा रहा है।

अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम
इधर रविवार को राजा दुबे के पैतृक गांव तेंदूडाबर में हुए अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गहृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, दमोह सांसद प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के देवरी विधायक हर्ष यादव शामिल हुए।