29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कांग्रेस सरकार ने इस वटवृक्ष को काटने की कोशिश की थी, काटने वाले खुद ही कट गए’

स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ में बोले शिवराज सिंह चौहान...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 18, 2023

shivraj.png

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने प्रदेश के संगठनों का फंड रोक दिया था। समितियों का एक वटवृक्ष को कमलनाथ ने आते ही योजनाओं को काटने का काम किया था, लेकिन पेड़ तो नहीं कटा जो काटना चाहते थे वो खुद ही कट गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित प्रस्फुटन समितियों और नवांकुर संस्थाओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे। यह आयोजन जनअभियान परिषद की ओर से किया गया। इस महाकुंभ में प्रदेश के 30 हजार प्रतिभागी हिस्सा लेने आए हुए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में इस बार कन्या पूजन के साथ बहनों का भी अभिनंदन किया गया।

चौहान ने कमलनाथ की सरकार में कई योजनाएं बंद करने का आरोप लगाया। चौहान ने जन अभियान परिषद की तारीफ करते हुए कहा कि इस संगठन ने अद्भुत काम किया। यह स्वयंसेवी, समाजसेवियों का ऐसा महासंगठन बन गया, जिसमें सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया। यह आज वटवृक्ष बन गया है। यह पेड़ जब सभी को विकास की छाया दे रहा था, तभी 15 माह की सरकार आ गई और उसे यह काम चुभ गया। वटवृक्ष को काटने की कोशिश शुरू हो गई। वटवृक्ष तो कटा नहीं, लेकिन काटने वाले खुद कटके रह गए। क्या जरूरत थी जन अभियान परिषद को खत्म करने की कोशिश की। नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया गया। इस समाज ने क्या बिगड़ा था, यह तो बता दो कमलनाथ। समाजसेवी कांटे की तरह तुम्हारी आंखों में चुफ रहे थे।

चौहान ने कहा कि एक जमाना था जब प्रदेश अंधेरे का घर था। कांग्रेस की सरकार में गड्ढों में से सड़कें ढूंढना पड़ती थी, लेकिन आज पूरे प्रदेश में शानदार सड़कें हैं। अब सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई सबका जाल बिछ गया है। चौहान ने कहा कि हम प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। अकेली सरकार सारे काम नहीं कर सकती है। सरकार के साथ पूरा समाज खड़ा है।

लाडली बहना के लिए मांगा सहयोग

लाडली बहना योजना आगे बढ़े, बेटी भी आगे बढ़े। बहनों की इज्जत और उनका मान सम्मान बढ़ जाए, मैं रोज सोचता था। एक दिन रातभर सोचता रहा कि कौनसी योजना बनाऊं। लेकिन एक दिन लाडली बहना योजना बन गई। गरीब घरों से आने वाली बहनें, मध्यवर्गीय परिवार की बहनों के लिए यह योजना बनाई। अब इस योजना में आप सभी का सहयोग चाहिए।

परिवार की बदल जाएगी जिंदगी

घर में दो बहुएं हुई तो दोनों बहुओं को मिलेंगे। सालभर में 24 हजार रुपए मिलेंगे। घर में जितनी भी बहनें हैं, सभी को मिलेंगे। यदि बहन का परिवार का किसान परिवार हुआ तो 6 हजार मोदीजी दे रहे हैं, चार हजार मामा दे रहा है। तो 10 हजार रुपए सालभर के जोड़ लो। सासूजी की भी पेंशन बढ़ाकर कर दूंगा एक हजार रुपए। सासूजी को कितने मिलेंगे। अब जिंदगी बदल जाएगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। यह योजना बनाकर मेरा जीवन धन्य हो गया। मेरी बहनों की घर में इज्जत बढ़ जाएगी।

1 अप्रैल से बंद होंगे अहाते

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक अप्रैल से प्रदेशभर के दारू के सभी अहाते बंद कर दिए जाएंगे। यह दारू बड़ी खराब चीज है। कई लोग गिरते-पड़ते घर पहुंचते हैं। नशे में गाड़ी चलाते हैं और खुद ही यमदूत बन जाते थे। कई बार गड़बड़ भी करते थे, बहन बेटियों को परेशान करते थे। इसलिए कोई भी दारू की दुकान और उसके पास बैठकर कोई दारू नहीं पी पाएगा। पीना है तो बोतल लेकर घर जाओ। घर जाएंगे तो शरम लगेगी। और हम धीरे से बहनों को बोल देंगे कि डंडा निकाल लेना। यह नैतिक प्रतिबंध है। ताकि हम इस बुराई से भी बच सके।

और क्या बोले सीएम

Story Loader