
Shivraj Singh Chauhan made this big scheme on the suggestion of Hemant Khandelwal- image x
Hemant Khandelwal- मध्यप्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडलेवाल ने कामकाज संभाल लिया है। उन्होंने वीडी शर्मा का स्थान लिया है। इससे पहले सुबह हेमंत खंडेलवाल को प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान किया गया। केंद्रीय मंत्री व एमपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने यह घोषणा की। इसके बाद बीजेपी कार्यालय में हेमंत खंडेलवाल ने समारोहपूर्वक पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ पार्टी नेता मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने कहा कि सब ऋतुओं का अपना मजा है, लेकिन 'हेमंत ऋतु' की बात ही कुछ और है। देश के कृषि मंत्री और प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने हेमंत खंडेलवाल की कल्पनाशीलता की प्रशंसा की। उन्होंने रहस्योद्घाटन करते हुए बताया कि खंडेलवाल के सुझाव पर ही मैंने सीएम राइज योजना शुरु की थी।
बुधवार को वीडी शर्मा की मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से औपचारिक रूप से विदाई हो गई। हेमंत खंडेलवाल ने यह पद संभाल लिया। उन्होंने पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेतााओं की उपस्थिति में एमपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल को बधाई देते हुए कहा कि सब ऋतुओं का आनंद है, लेकिन 'हेमंत' ऋतु की बात ही कुछ और है। इस ऋतु के बाद ही दशहरा, दीवाली जैसे त्योहार आते हैं। अब शुरुआत तो अध्यक्षजी के साथ ही करनी पड़ेगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल वर्षों पुराने कार्यकर्ता हैं जो पर्दे के पीछे गंभीरता से कार्य करते रहे हैं। उन्हें जो भी कार्य सौंपा, उसे समर्पित भाव से सफलता के साथ संपन्न करके दिखाया। वे अत्यंत सहज सरल, शिष्टाचारी, राग द्वेष से मुक्त और अहंकार शून्य हैं।
कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हेमंत खंडेलवाल को कल्पनाशील मस्तिष्क का धनी बताया। कृषि मंत्री ने कहा कि उनके दिमाग में नई-नई योजनाएं आती रहती हैं। इसकी मिसाल देते हुए एमपी के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि हेमंत खंडेलवाल के अमूल्य सुझाव पर ही मैंने प्रदेश में सीएम राइज स्कूल की योजना लागू की।
Updated on:
02 Jul 2025 03:06 pm
Published on:
02 Jul 2025 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
