Shivraj Singh Chouhan: मानसून सीजन में झीलों का शहर भोपाल आम दिनों के मुकाबले ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। शहरवासी सुहाने मौसम और गरमागरम भुट्टे का स्वाद चखने घरों से बाहर निकल पड़ते हैं। ऐसे भीगे-बीगे और सुहाने मौसम का मजा लेने से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद को रोक नहीं सके। वे रिमझिम गिरती सावन की फुहारों में घूमने निकल पड़े। बुधवार को शिवराज सिंह ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ भुट्टे का स्वाद भी लिया। अकेले ‘मामा’ ने ही नहीं, बल्कि माम संग कई शहरवासी भुट्टे का आनंद लेते नजर आए।