28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी गड्ढे में फंसी, बाल-बाल बचे

Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जनसभा को संबोधित करने के लिए वह बहरागोड़ा थे। वहां उनकी कार गड्ढे में फंस गई।

less than 1 minute read
Google source verification
shivraj singh chouhan

Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पूर्व सीएम जनसभा को संबोधित करने झारखंड के बहरागोड़ा पहुंचे। जहां शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। जिसके चलते चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।

बारिश के कारण गड्ढे में फंसी केंद्रीय मंत्री की कार


झारखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में विधानसभा चुनाव भी सिर पर हैं। बरसते हुए पानी में शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बहरागोड़ा में आमसभा को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन कार रास्ते में कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई। कार को सुरक्षाकर्मियों गड्ढे से बाहर निकालने की लगातार कोशिश करते रहे। जिसके बाद दूसरी कार से पूर्व सीएम को आमसभा के लिए रवाना किया गया।

भांजों I Love you too


सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भांजों आई लव यू। बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है, घनघोर बारिश हो रही है, लेकिन आप फिर भी परिवर्तन के लिए डटे हुए हैं। यह माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और झारखंड में परिवर्तन आएगा।

मंगलवार को किसानों से मिलेंगे शिवराज


हर मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान किसानों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री होने के नाते मैं खेतों में जाने की कोशिश करता हूं। कृषि विज्ञान केंद्रों में भी बैठक करता हूं, लेकिन अब हर मंगलवार दोपहर के भोजन से पहले किसान और किसान संगठनों से मुलाकात कर उनसे समस्याएं जानूंगा।