
Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पूर्व सीएम जनसभा को संबोधित करने झारखंड के बहरागोड़ा पहुंचे। जहां शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। जिसके चलते चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।
झारखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में विधानसभा चुनाव भी सिर पर हैं। बरसते हुए पानी में शिवराज सिंह चौहान सोमवार को बहरागोड़ा में आमसभा को संबोधित करने जा रहे थे, लेकिन कार रास्ते में कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई। कार को सुरक्षाकर्मियों गड्ढे से बाहर निकालने की लगातार कोशिश करते रहे। जिसके बाद दूसरी कार से पूर्व सीएम को आमसभा के लिए रवाना किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भांजों आई लव यू। बादल बरस रहे हैं, बिजली चमक रही है, घनघोर बारिश हो रही है, लेकिन आप फिर भी परिवर्तन के लिए डटे हुए हैं। यह माहौल देखकर मैं कह सकता हूं कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा और झारखंड में परिवर्तन आएगा।
हर मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान किसानों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री होने के नाते मैं खेतों में जाने की कोशिश करता हूं। कृषि विज्ञान केंद्रों में भी बैठक करता हूं, लेकिन अब हर मंगलवार दोपहर के भोजन से पहले किसान और किसान संगठनों से मुलाकात कर उनसे समस्याएं जानूंगा।
Updated on:
23 Sept 2024 07:14 pm
Published on:
23 Sept 2024 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
