मध्यप्रदेश में कांग्रेस इन दिनों किसानों के मुद्दों पर मुखर है। खासतौर पर सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग कर रही है। इसके लिए कई जगहों पर किसान न्याय यात्रा भी निकाली गई। अब कांग्रेस सोयाबीन किसानों के लिए मुआवजा की मांग भी कर रही है। इसके लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात का समय मांग रहे हैं।
प्रदेश में इस बार अतिवृष्टि के कारण कई जगहों पर सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसल को लेकर सोयाबीन किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपए के हिसाब से मुआवजा देने की मांग की है। पटवारी का कहना है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और शिवराजसिंह चौहान विपक्ष में थे तब उन्होंने
अतिवृष्टि से खराब फसल के लिए किसानों को 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजे की मांग की थी। अब वे केंद्रीय कृषि मंत्री हैं, इसलिए अपनी ही कही गई बात पर अमल कर किसानों को राहत प्रदान करें।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोयाबीन किसानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए वक्त भी मांगा है। कृषि मंत्री हर मंगलवार को किसानों से मिलते हैं। उन्होंने पिछले मंगलवार को भी कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलने का समय मांगा था।
कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश में जब सन 2018 से 2020 तक कमलनाथ की सरकार थी उस समय भी अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हुई थीं। तब शिवराजसिंह चौहान ने कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार से फसल खराब हो जाने पर किसानों के लिए 40,000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजे की मांग की थी। इसका वीडियो भी जारी किया था। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसी बयान को आधार बनाते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में शिवराजसिंह चौहान से अपनी बात पर अमल करने को कहा।
इधर अतिवृष्टि से फसल खराब हो जाने पर मुआवजा दर को लेकर कांग्रेस की मांग पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को तो किसानों की समस्या उठाने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। कांग्रेस ने किसानों के साथ हमेशा धोखा किया है। कमलनाथ सरकार में किसानों को 2 लाख रुपए की कर्ज माफी में भी छल किया गया था।