28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद बोले शिवराज- ये उत्सव मनाने का वक्त नहीं, … लड़ना है

शिवारज सिंह चौहान को भाजपा विधायक दल का नेता चुना लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ssss_1.png

भोपाल. शिवारज सिंह चौहान को भाजपा विधायक दल का नेता चुना लिया गया है। अब चौहान के चौथी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। शिवराज रात 9 बजे राज भवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले विधायक दल की बैठक में राज्य पर्यवेक्षक अरुण सिंह और विनय सहस्रबुद्धे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए।

गौरतलब है कि 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। मामला सर्वोच्च न्यायालय चला गया था और कोर्ट ने बहुमत परीक्षण कराने के निर्देश दिये थे। काफी जद्दोजहद के बाद 20 मार्च को बहुमत परीक्षण से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।


उत्सव मनाने का वक्त नहीं

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान कहा कि ये वक्त उत्सव मनाने का नहीं है। हमलोगों को कोरोना से लड़ना है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज सामने आए हैं। मध्य प्रदेश के 35 जिलों को लॉकडाउन किया गया है।

लगातार 13 साल मुख्यमंत्री रह चुके हैं शिवराज

कमलनाथ के इस्तीफे के बाद सीएम पद की दौड़ में भाजपा की तरफ से शिवराज ही सबसे मजबूत दावेदार थे। वे 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं।