
शिवराज ने गाया ऐसा गाना की चलती ट्रेन में नाचने लगीं युवतियां, फोटो खींचते रहे लोग
भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चलती ट्रेन में लोगों के बीच भजन गया। शिवराज के साथ बोगी में मौजूद लोगों ने शिवराज की भजन में नृत्य किया और शिवराज सिंह चौहान को अपने बीच पाकर खुश दिखे। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान रविवार को ट्रेन में यात्रा करके विदिशा से भोपाल आ रहे थे इस दौरान उन्होंने भजन गया। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब वो भजन गाते दिखे हो इससे पहले वो जन्माष्टमी के मौके पर भी भगवान कृष्ण की भजन गाते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान को मध्यप्रदेश में मामा कहा जाता है। वो प्रदेश के बेटे-बेटियों को भांजे और भांजियां कहकर संबोधित करते हैं।
ट्वीट किया वीडियो
शिवराज सिंह चौहान ने अपने भजन का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, भारत में रेलवे हमारे जीवन से कितनी जुड़ी हुई है यह इसका प्रमाण है। सफर के दौरान यात्रियों का आपस में मेल-जोल भले ही क्षणिक होता है लेकिन काफी लंबे समय तक याद रह जाता है। धन्य है भारत की संस्कृति, ऐसा एकात्म का भाव सिर्फ हमारे देश में ही आ सकता है।
लोगों से मिलने बोगी पर पहुंचे शिवराज
शिवराज ट्रेन में यात्रियों के बीच पहुंचे, उनसे राम-सलाम किया और फिर उनके साथ भजन भी गाया। शिवराज विदिशा से भोपाल आ रहे थे और ट्रेन में सवार शिवराज लोगों से मिलने उनकी बोगी तक चले गए। वहीं, उन्हें देखकर लोग उनके आसपास इकट्ठा हो गए। शुरुआती अभिवादन के बाद भजन का माहौल बन गया।
हाल ही में शिवराज सिंह चौहान भोपाल के एमपी नगर में छात्र-छात्राओं से मुलाकात की थी। इस दौरान शिवराज ने कहा था- बेटे-बेटियों से भेंटकर मन असीम ऊर्जा और आनंद से भर गया। उत्साह, उल्लास और स्नेह देखकर अभिभूत हूं। इनका यही प्रेम और विश्वास मुझे इनके एवं देश-प्रदेश के उत्थान के लिए निरंतर प्रेरित करता रहता है। बच्चों, तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद, शुभकामनाएं!
Published on:
02 Sept 2019 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
