27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बन्ना तेरी हल्दी में आया सारा परिवार, हल्दी की रस्म में गूंजे बन्ना बन्नी गीत

बड़वाले महादेव मंदिर और भवानी मंदिर में हुई हल्दी- मेहंदी रस्म

less than 1 minute read
Google source verification
बन्ना तेरी हल्दी में आया सारा परिवार, हल्दी की रस्म में गूंजे बन्ना बन्नी गीत

बन्ना तेरी हल्दी में आया सारा परिवार, हल्दी की रस्म में गूंजे बन्ना बन्नी गीत

भोपाल. महाशिवरात्रि पर शिव बारात को तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके पूर्व शहर के शिव मंदिरों में विवाह उत्सव सा नजारा दिखाई देने लगा है। शहर के प्राचीन बड़वाले महादेव और भवानी मंदिर सोमवारा में शनिवार को हल्दी-मेहंदी की रस्म हुई। इस दौरान पहले बड़वाले महादेव मंदिर में उसके बाद भवानी मंदिर सोमवारा में रस्म निभाई गई। बड़वाले महादेव मंदिर में ‘भोले बाबा की हो रही सगाई तुमने गारी ना गाई, आया है सारा परिवार, गोरा ब्याहने चले शिव भोले मेहंदी हाथ रचा’ जैसे पारंपरिक गीतों के बीच महिलाओं ने भगवान वटेश्वर को मेंहदी- हल्दी लगाई। तकरीबन दो घंटे तक हल्दी-मेंहदी की रस्म बन्ना बन्नी गीतों की स्वरलहरियों चलती रही।

भवानी मंदिर: एक दूसरे को लगाई हल्दी
भ वानी मंदिर सोमवारा में भी हल्दी की रस्म हुई। इस दौरान महिलाओं ने यहां भी मां भवानी को मंगल गीतों के बीच मेंहंदी लगाई। मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी ने सभी को स्वागत किया। मेंहदी, हल्दी लगाने के बाद मां भवानी का अलौकिक शृंगार किया गया। इसके बाद महाआरती हुई। इस मौके पर महिलाओं को सुहाग की सामग्री भी भेंट की गई।

आशापुरा दरबार में हल्दी मेंहदी की रस्म आज ंं
मां आशापुरा दरबार में हल्दी और मेंहदी की रस्म का आयोजन रविवार को शाम 6 बजे से किया जाएगा। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को हल्दी और मेंहदी लगाई जाएगी। इसी प्रकार 1 मार्च को सुबह भगवान का रूद्राभिषेक किया जाएगा और शिव बारात निकाली जाएगी।

मां आशापुरा दरबार में हल्दी और मेंहदी की रस्म का आयोजन रविवार को शाम 6 बजे से किया जाएगा। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को हल्दी और मेंहदी लगाई जाएगी। इसी प्रकार 1 मार्च को सुबह भगवान का रूद्राभिषेक किया जाएगा और शिव बारात निकाली जाएगी।