
भोपाल. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह गुरुवार की सुबह 10 बजे सड़कों पर घूमे। उन्होंने शहर का दौरा किया और कई निर्देश दिए। न्यू मार्केट में पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार न होने पर नाराजगी जताई है। अफसरों से कहा कि सड़क किनारे पार्किंग तत्काल बंद हो। वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़े हों। इस संबंध में उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक भी की। दौरे की शुरुआत टीटी नगर से हुई। सेकंड स्टॉप और शिवाजी नगर स्थित चौपाटी पर कलेक्टर पहुंचे। इसके पहले 11 मई को भी उन्होंने शहर का दौरा किया था।
सोमवार से सख्ती
सोमवार से सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों को उठा लिया जाएगा। चालान काटे जाएंगे।
10 नंबर की पार्किंग में दुकानें
दस नंबर की पार्किंग में बनी पांच दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए।
1100 क्वार्टर
1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर के सामने की पट्टी पर रोड बनना है। यहां अतिक्रमण हटाने को कहा।
शैतान सिंह चौराहा
शैतान सिंह चौराहे पर लेफ्ट क्लियर करने को कहा। चूना भट्टी चौराहे से शैतानसिंह चौराहे के बीच सड़क चौड़ी होनी है। इसलिए बंसल के सामने सड़क चौड़ी करने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल प्रबंधन से पार्किंग सही ढंग से करवाने को कहा।
आईएसबीटी
कलेक्टर सिंह ने आईएसबीटी समेत पुराने शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया। टीटी नगर मल्टीलेवल पार्किंग भी देखी।
अफसरों की लापरवाही उजागर
11 मई के दौरे में कलेक्टर ने रंगमहल से टीटी नगर की तरफ सड़क के दोनों तरफ ठेले, फुटपाथ पर बैठने वाले लोगों को हटाने के निर्देश दिए थे। न्यू मार्केट में चारों तरफ रेलिंग के अंदर पार्किंग बंद कर मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन खड़े करने के निर्देश दिए थे।
स्थिति
कोई प्रगति नहीं हुई।
यहां दिखा सुधार
-बावडिय़ा ब्रिज पर डिवाइडर बनाकर दोनों तरफ के ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है। ब्रिज चौराहे पर दोनों साइड के लेफ्ट साइड कॉर्नर भी क्लीयर होंगे।
-आइएसबीटी के आगे चौराहे पर डिवाइडर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
- सेकंड स्टॉप तिराहे के सामने रंबल स्ट्रिप बनने से यातायात सुचारु हो गया है।
ये निर्देश भी दिए
- बिजली अफसर जहां से खंभे हटने हैं, उन्हें हटाकर ट्रैफिक क्लीयर करें।
- भोपाल रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के सामने और उसके आसपास खड़े होने वाले अवैध ठेले और पार्किंग हटाएं
.......
तेज धूप में घूमे अफसर
कलेक्टर के साथ पुलिस, परिवहन, बिजली कंपनी, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसर मौजूद थे। यह सभी तेज गर्मी में पसीने-पसीने थे।
...........
वर्जन
न्यू मार्केट में व्यवस्था सुधारने के लिए सोमवार से सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। अभी दो तीन दिन का समय दिया गया है। व्यवस्था में सुधार नहीं तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
आशीष सिंह, कलेक्टर
Published on:
16 Jun 2023 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
