22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांची का 25 रुपये वाला श्रीखंड अब 30 रुपये में, जानिए और किन उत्पादों के बढ़े दाम

सांची दुग्‍ध उत्‍पादों के दाम बढ़े, 13 मई से लागू होंगी नई दरें

2 min read
Google source verification
sanchi-shrikhand.png

सांची दुग्‍ध उत्‍पादों के दाम बढ़े

भोपाल। सांची ब्रांड के श्रीखंड के दाम बढ़ाए गए हैं। सांची श्रीखंड के दामों में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। सांची के कुछ अन्य उत्पादों के दामों में भी बढ़ोत्तरी की गई है हालांकि इनकी जानकारी अभी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है। सांची ब्रांड भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ का उत्‍पाद है और इसका श्रीखंड सबसे ज्यादा बिक्री वाले उत्पादों में शामिल है। भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ द्वारा कुछ दिन पूर्व ही सांची दूध के दाम भी बढ़ाए गए थे।

भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ ने कुछ दिन पूर्व सांची दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अब दुग्‍ध उत्‍पादों के दाम बढ़ाए -जानकारी के अनुसार सांची दुग्‍ध उत्‍पादों के दाम 05 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। नई दरें कल से लागू होंगी। भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ ने कुछ दिन पूर्व सांची दूध की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद अब दुग्‍ध उत्‍पादों के दाम बढ़ाए हैं। बताया जा रहा है कि दूध की कमी और इसकी बढ़ती लागत के कारण संघ को खासा घाटा हो रहा है. इस घाटे को कम करने के लिए दुग्ध उत्पादों के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है।

सांची दूध से बने उत्पादो की कीमतों में 05 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है और नई दरें 13 मई यानि शुक्रवार सुबह से लागू होंगी। सांची दूध से बना सौ ग्राम श्रीखंड अभी 25 रुपये में मिलता है। इसके दाम में 05 रुपये की बढ़ोतरी की गई है यानि 13 मई से उपभोक्ताओं को 25 रुपये वाला सांची श्रीखंड 30 रुपये में मिलेगा। इसी तरह अन्य दुग्ध उत्पादों के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है। सांची के दुग्ध उत्‍पाद राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ जिलों में बहुत अधिक मात्रा में बिकते हैं। यही कारण है कि इसका सर्वाधिक असर के इन जिलों के उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा।