2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी गोरा होने के लिए रोज क्रीम लगाते है तो ये ख़बर जरूर पढ़ें , वरना पछतायेंगे

अगर आप भी गोरा होने के लिए रोज क्रीम लगाते है तो ये ख़बर जरूर पढ़ें , वरना पछतायेंगे

2 min read
Google source verification
patanjali beauty cream

patanjali beauty cream

भोपाल। इस बात को हर कोई जानता है कि त्वचा शरीर का सबसे बड़ा अंग होता है और लोग इसका ख्याल भी रखते है। वैसे सुंदरता को बनाये रखने के लिए त्वचा बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आपकी त्वचा गोरी और चमकदार है तो हर कोई आपको खूबसूरत और आकर्षित समझने लगता है लेकिन कई बार त्वचा का कलर थोड़ा डार्क होने पर हम कई प्रकार की क्रीम का उपयोग करने लगते है। शहर की ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि क्रीम को त्वचा पर लगाना ग़लत नहीं है, लेकिन ये देखना ज़रूरी है कि क्रीम किस वजह से लगाई जा रही है। शरीर के किस हिस्से पर लगाई जा रही है और क्रीम में क्या-क्या मिला हुआ है। विशेषज्ञों के मुताबिक़ अगर आप इन सारी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको क्रीम से गंभीर साइड-इफेक्ट हो सकते हैं।

सेहत पर पड़ता है असर

ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि किसी भी क्रीम को मार्केट में आने के लिए कुछ जरूरी जांचों से गुज़रना होता है, लेकिन बनाई गई ज़्यादातर क्रीम इन जांच को पास नहीं कर पाती। जो क्रीमें इस जांच को पास नहीं कर पाती है वे सेहत व त्वचा पर बुरा असर डालती है। ऐसी क्रीम में पारे जैसा ख़तरनाक पदार्थ हो सकता है। अगर इनमें ज़रूरत से ज़्यादा पारा डाल दिया जाए तो इससे आपकी सेहत ख़तरे में पड़ सकती है।

सोच-समझ कर करें ब्लीच का इस्तेमाल

कई बार लड़कियां व महिलाएं डॉक्टर औप ब्यूटीशियन की सलाह के बगैर ही अपने चेहरे पर ब्लीच का इस्तेमाल कर लेती है लेकिन इस बात का ध्यान नहीं रखती है कि उनकी स्किन कैसी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ चार में से तीन महिलाएं डॉक्टर की सलाह के बगैर ब्लीच इस्तेमाल करती हैं। रचना बजाज बताती है कि ब्लीच करने से पहले एक्सपर्ट से सबसे पहले अपनी स्किन के टाइप को पहचान लें उसके बाद ही ब्लीच करें।

हो सकती है जलन

एक्सपर्ट के मुताबिक जिन क्रीमों में हाइड्रोक्विनोन होता है, उन्हें दिन में दो बार से ज़्यादा नहीं लगाना चाहिए। इसे सिर्फ हाथ और पैर पर लगाया जाना चाहिए, चेहरे पर नहीं। इसके अलावा आठ या 12 हफ्तों से ज़्यादा समय तक इस क्रीम को नहीं लगाना चाहिए लेकिन कुछ लोग इन क्रीमों को डॉक्टर की सलाह के बगैर ही लंबे समय तक लगाते रहते हैं। वे लोग इन क्रीमों को चेहरे और आंखों के आस-पास भी लगा लेते हैं, जिससे उन्हें इन हिस्सों में जलन हो सकती है।