शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में आईजी योगेश चौधरी ने प्रेस वार्ता ली, लेकिन आतंकी कैसे भागे। मददगार कौन है। इसके जवाबों में वे उलझ गए। उन्होंने कहाकि गांधी नगर थाना पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं। एक में फरियादी प्रहरी चंदन सिंह की शिकायत पर मारे गए आतंकियों के खिलाफ देशद्रोह, हत्या, हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने और दूसरे मामले में आतंकियों द्वारा जबावी फायरिंग के बाद मुठभेड़ में मारे गए मामले सेल्फ डिफेंस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।