मारे गए आतंकियों में से शेख मेहबूब, अमजद खान और जाकिर हुसैन पहले एक अक्टूबर 2013 को खंडवा जेल तोड़ कर फरार हो चुके थे। इनकी खोजबीन के लिए 17 राज्यों की पुलिस खाक छान रही थी अन्तत: इन तीनो को आईबी, ओडिशा स्पेशल आपरेशन और तेलंगाना पुलिस ने इसी साल 17 फरवरी को राउरकेला से गिरफ्तार किया था इनके साथ मेहबूब की मां नजमा बी और मोहम्मद सलेक को भी गिरफ्तार किया गया था। राउरकेला के आईजी आरके शमा ने पत्रिका को बताया कि अभी मेहबूब की मां राउरकेला जेल में ही बंद है।