21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#JAILBREAK से चार माह पहले सिमी ने बनाई थी भागने की योजना, टारगेट थी दिवाली

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में कैद सिमी आतंकवादियों ने अप्रैल माह में ही भागने की योजना बना ली थी। उन्होंने सेंट्रल जेल में ही गुटबाजी करना शुरू कर दी थी। 

2 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Jul 24, 2017

simi encounter

simi encounter


भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में कैद सिमी आतंकवादियों ने अप्रैल माह में ही भागने की योजना बना ली थी। उन्होंने सेंट्रल जेल में ही गुटबाजी करना शुरू कर दी थी। इसके बाद 30 अक्टूबर को दीपावली की रात को उन्होंने अपनी योजना को अंजाम दिया था।

इनकी प्लानिंग इतनी गोपनीय तरीके से चल रही थी कि वे दो अलग-अलग बैरकों में रहने के बावजूद साथ खाना खाने से लेकर कपड़े धोने और अन्य कार्य भी एक साथ करने लगे थे। जेल सूत्र बताते हैं कि जेल के अंदर गुटबाजी का दबदबा है। एनकाउंटर में मारे गए सिमी के 8 कार्यकर्ता भोपाल की गांधीनगर जेल में कैद थे।

पत्रिका ने प्रमुखता से छापी थी खबर
पत्रिका ने जेल सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रमुखता से छापी थी और जेल प्रबंधन से लेकर सरकार तक को अलर्ट किया था। उस समय सूत्रों को भी अंदेशा था कि यह सिमी के आतंकवादी भागने की योजना बना सकते हैं। दुर्भाग्य से हुआ भी यही। दीपावली की देर रात को यह 8 आतंकवादी भोपाल जेल से फरार हो गए।

देखें एनकाउंटर का वीडियो

बनारस जेल की गुटबाजी ने बढ़ाई थी टेंशन
जेल सूत्रों के मुताबिक जिस तरह जेल में लम्बे समय से गुटबाजी चल रही है, उससे स्थिति चिंताजनक भी बढ़ गई थी। बनारस जेल में जो घटना हुई थी वह गुटबाजी का ही नतीजा थी। सूत्र बताते हैं कि जेल में जिन लोगों के गुट बन जाते हैं, उन्हें सुरक्षाकर्मी भी कुछ बोलने से कतराते हैं।


किसी की भी नहीं सुनते
भोपाल सेंट्रल जेल के सूत्र बताते हैं कि SIMI के आतंकियों की पेशी पहले जिला कोर्ट में होती थी, लेकिन डेढ़ साल पहले vc के जरिए पेशी जेल में ही होने लगी। पेशी के दौरान ये बीच में अपशब्द बकने से बाज नहीं आते। कुछ माह पहले पेशी के दौरान अबू फैजल ने एक प्रहरी के हाथ पर ब्लेड से हमला कर दिया था।



उस समय क्या बोले थे तोमर
यह सही है कि जेल में अलग-अलग गुटों के लोग हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जाती है। विनोद को दूसरी बैरक में शिफ्ट किया है। सिमी वालों पर कड़ा पहरा रहता है।
- अखिलेश तोमर, सुप्रिंटेंडेंट, सेंट्रल जेल, भोपाल