भोपाल

सिंपल बीटेक, बीआर्क से नहीं मिलेगी ‘नौकरी’, करने होंगे ये कोर्स

MP News: एक्सपर्ट के अनुसार इंजीनियरिंग का कोई भी कोर्स कभी पुराना नहीं होता है, इसमें हमें अपडेट होने की जरूरत है।

2 min read
Jun 25, 2025
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: आज जिस तरह से टेक्नोलॉजी बदल रही है, उसके लिए अब आपको खुद को भी अपडेट करने की जरूरत है। बदलते दौर के साथ अब इंजीनियरिंग के भी कई कोर्स ऐसे हो गए हैं, जिनके साथ यदि एक्स्ट्रा टूल न करें तो इनमें जॉब की संभावना काफी कम हो जाती है। एक्सपर्ट के अनुसार इंजीनियरिंग का कोई भी कोर्स कभी पुराना नहीं होता है, इसमें हमें अपडेट होने की जरूरत है।

इसके लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 27 नए शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की गाइडलाइन जारी की है। ये कोर्स 3 से 6 महीने की अवधि के होंगे और इन्हें छात्र अपनी डिग्री (बीए, बीएससी, बीकॉम, बीई, एमए, एमकॉम आदि) के साथ कर सकेंगे। खास बात यह है कि इन कोर्स के लिए अलग से सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे छात्रों को नौकरी और करियर में फायदा मिलेगा।

27 में से 14 कोर्स की मंजूरी

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) को यूजीसी की ओर से 27 में से 14 कोर्स की मंजूरी मिली है, जिन्हें एडऑन कोर्स के रूप में शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि पिछले साल ये कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड पर थे, जिससे छात्रों ने कम रुचि दिखाई, लेकिन अब ये डिग्री कोर्स के साथ ही किए जा सकेंगे, जिससे छात्रों का समय बचेगा और उन्हें एक्स्ट्रा स्किल्स भी मिलेंगी।

हर कोर्स में 12 से 30 होंगे क्रेडिट

गाइडलाइन के अनुसार, हर कोर्स में 12 से 30 क्रेडिट होंगे, जिनमें 60 प्रतिशत हिस्सा स्किल कंपोनेंट का होगा। इसके अंतर्गत प्रैक्टिकल लैब, इंडस्ट्री एक्सपोजर, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और वर्कशॉप शामिल होंगी।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहले ही कुछ कोर्स शुरू किए गए थे, लेकिन अब इन्हें एडऑन कोर्स के रूप में डिग्री के साथ करने की अनुमति मिलने से छात्रों को अधिक लाभ मिलेगा।- नीरज गौर, डायरेक्टर बीयूआइटी

Published on:
25 Jun 2025 11:03 am
Also Read
View All

अगली खबर