20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधी समाज ने नए साल से एक और त्योहार शुरू किया

संतनगर. सिंधी संस्कृति, परंपराओं में अब एक नया त्योहार जुड़ गया है। हर साल एक जनवरी को सिंधी समाज देश दुनिया में बहिराणा साहिब उत्सव मनाएगा। विश्व बहिराणा उत्सव की आगाज भी हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
सिंधी समाज ने नए साल से एक और त्योहार शुरू किया

सिंधी समाज ने नए साल से एक और त्योहार शुरू किया

समाज का हर त्योहार, पूजा, शुभ कार्य बहिराणा साहिब की जोत प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ होता है।
सोमवार को संतनगर में समाज ने विश्व बहिराणा उत्सव मनाया। समाज की विशिष्ठजनों ने बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना की। कहा गया कि सिंधी समाज की इस सोच ने मुंबई में आकार लिया। एक समाजसेवी ने समाज से आव्हान जिस जोत से हर पर्व, त्योहार की शुरूआत होती है। इस सोच से समूचा सिंधी समाज जुड़ रहा है। आने वाले दिनों चैतीचांद उत्सव की तरह बहिराणा साहिब उत्सव मनाया जाएगा। भव्य शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी।
झूलेलाल मंदिर में उत्सव
पुराने झूलेलाल मंदिर एच वार्ड में सिंधी समाज ने बहिराणा साहिब सजाया। जोत प्रज्ज्वलन कर सिंधी छेज किया। सभी की खुशहाली सुख समृद्धि के लिए पल्लव भी किया। पांच फलों के बीच बहिराणा की जोत प्रज्ज्वलित कर बहिराणा उत्सव मनाने की परंपरा की शुरूआत की। पूज्य सिंधी पंचायत ने बहिराणा उत्सव का आयोजन किया था, जिसमें समाज के विशिष्ठजन शामिल हुए। इस अवसर पर पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी,नंद दादलानी,मूलचंद वीधानी,नरेन्द्र लालवानी,बसंत चेलानी,गुलाब जेठानी,परषोत्तम हरचंदानी आदि मौजूद रहे।
-वैसे तो हिन्दू नव वर्ष अप्रैल माह में मनाया जाता है,लेकिन इस वर्ष से सिंधी समाज ने अपने नए त्यौहार की शुरूआत देश भर में कर दी है। इस दिन को हम विश्व भर में बहिराणा उत्सव मनाऐगे,जिसकी शुरूआत हो गई है। आज ईष्ट देव को याद किया।

साबू रीझवानी, अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत