सिंगारचोली रेलवे ओवरब्रिज और इससे लगी रोड निर्माण में मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) के ढुलमुल रवैये से प्रोजेक्ट की लागत करीब 350 करोड़ बढ़ गई है। तय समय में शुरू होने पर जो काम 776 करोड़ रुपए में हो जाता, उसके लिए अब जनता की गाढ़ी कमाई के 1100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस अतिरिक्त राशि से शहर में पांच नए ओवरब्रिज बन जाते, जिससे ट्रैफिक समस्या दूर हो सकती थी।