आकृति ने म्यूजिक में आ रहे वेस्टर्नाइजेशन को लेकर कहा कि, ऑडियंस की डिमांड है इसलिए सॉन्ग्स में इंग्लिश का यूज किया जा रहा है। जहां एक और ड्रेसअप में वेस्टर्न कल्चर आया है वहीं म्यूजिक में भी यह इन्वॉल्व हो रहा है। इसलिए यह गलत नहीं है। उन्होंने बताया, क्लासिकल म्यूजिक की लर्निंग किसी भी सिंगर के लिए बहुत जरूरी है। जिसे क्लासिकल म्यूजिक की नॉलेज है वह कोई भी सॉन्ग गा सकता है।