
भोपाल. अगले महीने की 15 तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार है। रक्षा बंधन के त्यौहार से पहले मध्यप्रदेश की एक बेटी ने अपने छोटे भाई को नई जिंदगी का तोहफा दिया है। बहन के द्वारा भाई की जिंदगी बचाने पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा- अपनों की रक्षा के लिए मां, बहन और बेटी ब्रह्मांड की किसी भी ताकत को पराजित कर सकती हैं। इसलिए उन्हें देवी का रूप कहा जाता है। दरअसल, भोपाल की जाह्नवी ने अपने छोटे भाई की जिंदगी बचाने के लिए अपने लीवर डोनेट किया है।
भोपाल में रहती हैं जाह्नवी, जबलपुर में है मायका
जाह्नवी दुबे की उम्र 41 साल की है। उनका मायका जबलपुर में है। जाह्नवी के छोटे भाई जयेंद्र पाठक बुखार से पीड़ित था। डॉक्टरों बीमारी को बीमारी समझ में नहीं आई। उसके बाद उसे असपताल में भर्ती करना पड़ा। तब डॉक्टरों ने परिजनों की बताया कि जयेंद्र का लिवर 90% तक डैमेज हो चुका है। अब उनके बचने की संभावना बहुत कम है। भाई की बीमारी की बात भोपाल में रहने वाली उसकी बहन जाह्नवी को पता चली तो उसने पति प्रवीण से जबलपुर जाने के लिए कहा। जब वो जबलपुर पहुंची तो उसे बताया गया कि उसके भाई के बचने की उम्मीद बहुत कम है। डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि इसे दिल्ली ले जाएं और जल्द से जल्द लीवर डोनेट करने की व्यवस्था करें तभी ये बच सकता है।
बहन बोली- मैं दूंगी लीवर
जाह्नवी के पति प्रवीण ने बताया कि हम लोग जबलपुर को लिए निकले तो पूरे रास्ते में जाह्नवी एक ही बात कह रही थी- मैंने अपने भाई को गोद में खिलाया है, वो मुझसे 15 साल छोटा है उसे किसी कीमत पर जाने नहीं दूंगी। मैं उसे अपना लिवर दूंगी। एयर एंबुलेंस से हम उसे दिल्ली लेक गए। जाह्नवी भी अपने भाई के साथ दिल्ली चली गई। और वहां अपना लीवर डोनेट किया। लीवर डोनेट कर उसने अपने भाई की जिदगी बचाई।
पति ने कहा मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है
प्रवीण दुबे ने कहा- हमारी शादी को 16 साल हो गए हैं। लिवर डोनेट की बात से मैं डरा था पर अब मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है।
Updated on:
21 Jul 2019 02:24 pm
Published on:
21 Jul 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
