13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश बनी आफत: दो दिन में मरे 13 लोग, 3 अभी भी लापता

बारिश बनी आफत: दो दिन में मरे 13 लोग, 3 अभी भी लापता

2 min read
Google source verification
barish

बारिश बनी आफत: दो दिन में मरे 13 लोग, 3 अभी भी लापता

भोपाल। प्रदेश में लगातार बारिश से जन-जीवन अस्तित्व-हो गया। शाजापुर और रायसेन जिले में बुधवार को नदी में बहने से दो और लोगों की मौत हो गई। तीन अभी भी लापता है। उधर भोपाल और रायसेन में काफी मशकत के बाद पानी में बहे दो युव के शव बरामद कर गए। भोपाल में नाले से शव खोजने के लिए 100 गोताखोरों की मदद लेनी पड़ी। प्रदेश में दो दिन में 13 लोगों की जान चली गई।

मूसलाधार बारिश से मंदसौर, नीमच और रतलाम के 14 गांव पानी से घिरे हैं। मंदसौर के मल्हारगढ़ में बुधवार को ईद नहीं मनाई गई। प्रदेश की बड़ी नदियां पार्वती, शिप्रा, चंबल, बेतवा, शिवना, मलेनी और रेवती उफान पर हैं। किसानों की हजारों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई। अशोकनगर में राजघाट बांध के 12 गेट डेढ़ मीटर खोले गए। बेतवा में उफान से मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर बना पुल डूब गया। इन राज्यों के बीच आवागमन बंद रहा।

भोपाल: वसीम का शव वृक्षों में फंसा मिला
भोपाल में मंगलवार तड़के नाले में बहे 16 सालीय वसीम की खोज के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और नगर निगम के गोताखोरों की 100 सदस्यीय टीम लगी थी। वसीम तला जमालपुरा में घर का पिछला दरवाजा बंद कर समय नाले में बह गया था। मंगलवार के बाद बुधवार सुबह फिर खोज शुरू हुआ। वसीम के घर से छोला इलाके तक चार राउंड लगाए गए। पांचवे राउंड में दोपहर नज़दीक दो बजे वसीम का शव न्यू कबाडखाने के पास वृक्षियों में फंसा मिला।

रायसेन और शाजापुर में 5 बहे, 2 के शव मिले
रायसेन के गैरतगंज में बीना नदी का रपटा पार करना समय मामा-भांजा बाइक सहित बह गया। एक शव मिल गया है। शाजापुर में सलसलाई के किथोर में नाले में 3 युवक बह गया। एक एक शव मिला।

चामुंडा मंदिर डूबा, धर्मराज मंदिर गिर गया
धार/नागदा: चंबल नदी में उफान आने से नागदा के पास बना चामुंडा मंदिर जलमग्न हो गया। वही धार के पास बलवंती नदी किनारे बना धर्मराज मंदिर बुधवार तड़के 5 बजे भरभराकर गिर गया। मंदिर 100 साल पुराना था। यहां कायस्थ समाज के कुलदेता धर्मराज की छवि स्थापित थी। शिखर टूटकर गिर गया, लेकिन ध्वज लहराता याद किया।

मुरैना में 53 साल पुराना पुल ढहा, 7 महिलाएं गिरीं
मुरैना: सबलगढ़ के बाबड़ीपुरा में चंबल नहर पर बना 53 साल पुराना पुल ढह गया। सात महिलाएं नहर में जा गिरीं। सभी की हालत गंभीर है।
सीहोर। रामाखेड़ी गांव में किसानों ने कुलांश नदी और खेत में भरे पानी में तीन घंटे खड़े रहकर जल सत्यग्रह किया। कुलांश में उफान से आसपास गांवों में सोयाबीन बर्बाद हो गया।