
मध्यप्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव 2023 से पहले दोनों प्रमुख पार्टियां - बीजेपी और कांग्रेस- खुद को जनता के नजदीक घोषित करने के लिए इन दिनों नई नई घोषणाएं ला रही हैं। वहीं दूसरी ओर सामने वाली पार्टी को कमजोर करने के लिए कई तरह के प्रहार करते हुए हर रोज नए नए नारों को बुलंद करती दिख रहीं हैं। ऐसे में ये नारे लगातार सूबे की सियात के पारे में इजाफा कर रहे हैं।
दरअसल दोनों पार्टियां और इनके नेता मैदानी रैलियों व सभाओं के साथ एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर चुनावी वादों के साथ आरोप-प्रत्यारोप के नारे और पोस्टर भी लगाए जा रहे है। भाजपा जहां लगातार कमलनाथ पर निशाना साध रही है, तो वहीं कांग्रेस की ओर से लगतार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पर हमले किए जा रहे हैं।
राजनीतिक दल एक-दूसरे की कमियां सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्टर और नारों के साथ सामने लाने की बात कह रहे हैं। वहीं ये दल मतदाताओं को लुभाने के लिए योजनाओं के अलावा सामने वाले दल पर लांछन लगाने के लिए कई नारे भी उछाल रहे हैं।
भाजपा जहां कमलनाथ को - झूठनाथ- बता रही है तो वहीं कांग्रेस की ओर से सरकार के लिए - शिवराज, जंगलराज- का नारा दिया जा रहा है। किसके कौन से नारे, ऐसे समझें...
भाजपा ने नारे-
1- भाजपा-पर भरोसा, कांग्रेस सिर्फ-धोखा।
2- भाजपा-ने दिया युवाओं को मौका, कांग्रेस ने दिया था युवाओं-को धोखा।
3- झूठनाथरू के दो काम - झूठ और लूट।
4-कांग्रेस-के झूठनाथ ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर दिया था-धोखा, बीजेपी-ने - मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना- से युवाओं को दिया आगे बढने का- मौका।
5-झूठनाथ-जवाब-दीजिए।
6-कांग्रेस-सरकार में रोजगार के लिए मवेशी कवाने के नाम पर युवाओं की भावनाओं का मजाक क्यों बनाया-था?
ये रहा कांग्रेस का पलटवार-
1- मध्यप्रदेश मांगे-कमलनाथ
2- थामेंगे हाथ-अब कमलनाथ
3- शिवराज-रूजंगलराज
4- हर तरफ मचा हाहा-कार, आओ बदलें अब सरकार।
5- शिवराज-ने हमेशा झूठ परोसा, कमलनाथ-हैं प्रदेश का-भरोसा।
6- मध्यप्रदेश-में जनता का बुरा हाल, कर्ज लेकर घी पिये बीजेपी-सरकार।
7- कर्जमाफी-से रोज दिवाली लायेंगे, किसानों के लिए खुशहाली-लाएंगे।
8- कांग्रेस-देगी 500 रु.में टंकी, बीजेपी देगी केवल-नौटंकी।
9- गैस-सिलेंडर 500 रु. में देंगे, हर महिला को 1500 रु. महीने देंगे, 100 रु. में 100 यूनिट बिजली-देंगे। किसानों-का कर्ज होगा माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू-करेंगे।
10- सबके-सपने होंगे साकार, आ रही है कमलनाथ-सरकार।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वादों पर जहां भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने सवाल उठाए तो वहीं कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी तंज कसते हुए एक दूसरे की पार्टी को आडे हाथ लिया। -
हितेश वाजपेयी- एक भी व्यक्ति को 000 रु में 300 यूनिट बिजली दी हो- हिमाचल में घोषणा कर तो बिल बताओ ! साथ ही ये भी कहा कि एक भी नागरिक को पूरे भारत में कहीं 500 मे सिलेंडर दिया हो तो रसीद बताओ !
केके मिश्रा- युवा को कमाने के लिए शिवराज सरकार ने 18 सालों बाद लॉन्च की -सीखो कमाओ योजना-
हितेश वाजपेयी- एक भी महिला को यदि 1500 महीना पूरे भारत में कहीं दिया हो तो आरटीजीएस या आरटीजीएस का एसएमएस बताओ ?
केके मिश्रा- तंज कसते हुए कहा कि सही है कि कमाया कैसे जाए, वह सिर्फ इसी सरकार से ही सीखा जा सकता है।
हितेश वाजपेयी- एक भी कर्मचारी-अधिकारी को -सेवा भर्ती नियमों में संशोधन- कर ओपीएस में कांग्रेस सरकार ने कहीं शामिल किया हो तो ओपीएस पर जॉइनिंग बताओ ! नहीं तो आम नागरिक को न बरगलाओ!
Published on:
18 May 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
