16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में सबसे पहले पमरे के स्टेशनों के लिए मोबाइल पर बनेंगे अनारक्षित टिकट

29 अक्टूबर से शुरू होगी स्मार्ट फोन से टिकट बुकिंग की सुविधा

2 min read
Google source verification
GM Ajay Vijayvargiya

GM Ajay Vijayvargiya

भोपाल. यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए अब रेलवे स्टेशन पर जाने की जरूरत नही पड़ेगी। यात्री स्मार्ट फोन पर ही अब अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे। देश में सबसे पहले पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर यह सुविधा 29 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इसके अगले चरण में भारतीय रेल के अन्य स्टेशनों के टिकिट बनाए जा सकेंगे।

जानकारी के अनुसार मोबाईल फोन से अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए मोबाइल गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मोबाइल एप पर अपने नंबर से रजिस्टेशन कराना होगा। एप से टिकिट रेलवे लाईन/ट्र्रैक से 15 मीटर अधिक दूर होने पर तथा नजदीकी रेलवे स्टेशन से 5 किमी. के दायरे में ही टिकिट बनाई जा सकेगी। वहीं पेपर टिकिट बुक करने के बाद इसे प्रारम्भ करने के स्टेशन पर उपलब्ध एटीवीएम मशीन से इसका प्रिंट ऑउट लिया जा सकता है। प्रिटऑउट लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व बुकिंग आईडी का उपयोग करना होगा।

लाइटिंग ऐसी जिससे नए पन का अहसास हो


भोपाल. यहां पर जब आपने नई बिल्डिंग बना दी है तो पार्र्किंग और अन्य व्यवस्थाएं भी बेहतर होनी चाहिए। क्यों न दिल्ली में बने अजमेरी गेट की तर्ज पर यहां वीआईपी पार्किंग बनाई जाए। जिससे यात्रियों को वाहन पार्किंग के लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही जाम की स्थिति भी न बने।

राजधानी में शुक्रवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर आए पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के जीएम अजय विजयवर्गीय ने मंडल के अधिकारियों से बातचीत के दौरान प्लेटफार्म नंबर छह की तरफ बन रही नई बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान कही। हालांकि इस दौरान इस दौरान जब जीएम ने रेलवे अधिकारियों से इस बिल्डिंग की डेड लाइन के बारे में पूछ तो अधिकारी जवाब नही दे सके। पहले ही दो साल लेट हो चुके इस प्रोजेक्ट के बारे में जवाब देने के लिए एक-दूसरे का मुंह ताकते रहे। हालाकि अधिकारियों ने जीएम को अगले महीने से ग्राउंड फ्लोर पर टिकट काउंटर चालू करने की बात कही।

निजी पार्किंग बिगाड़ रही बिल्डिंग की शोभा


जिस समय जीएम इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के सेंकड फ्लोर का निरीक्षण कर रहे थे तभी उनकी नजर वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित दोपहिया पार्किंग पर पड़ी। उन्होंने डीआरएम शोभन चौधुरी से कहा कि यह पार्किंग करोडों की लागत से बन रही इस बिल्डिंग की पूरी शोभा बिगाड़ रही है। इस पर डीआरएम शोभन चौधुरी ने बताया कि इसको हटाने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से बात चल रही है।

री-डेवलपमेंट को जल्द करें शुरू, ट्रेनों की पंक्चुअलिटी पर दें ध्यान


प्लेटफार्म नंबर 06 का निरीक्षण करने के बाद जीएम ने प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ किए जाने वाले री-डेवलपमेंट के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने यहां पर निर्मित की किए जाने वाले भवन का कार्य जल्द शुरू किए जाने के निर्देश दिए। भोपाल स्टेशन के बाद वह रेलवे अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने भर्ती रेल कर्मियों से बातचीत की। साथ ही अस्पताल प्रबंधक से सुविधाओं में वृध्दि करने के निर्देश दिए। यहां से जीएम डीआरएम कार्यालय पहुंचे। यहां मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें ट्रेनों की पंक्चुअलिटी बढ़ाने, टिकट चेकिंग पर जोर देने, रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कहा।