26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक समय कोई चेहरा देखना पसंद नहीं करता था, आज ब्रॉन्ड प्रमोशन कराती है बड़ी-बड़ी कंपनियां

सौम्या जैन हिमोजियोमो बीमारी से थी पीड़ित, आज सोशल मीडिया पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

2 min read
Google source verification
somya_1.jpg

भोपाल। जब मैं 9 साल की थी, तब हिमोजियोमो नामक ऐसी गंभीर बीमारी लगी जो शरीर को विकृत बना देती है। मैंने 14 साल तक इस बीमारी का दर्द झेला। अंतहीन अंतहीन पीड़ाएं झेलना पड़ती थी। इस बीमारी ने चेहरे पर कई विकृतियां ला दीं। ये बीमारी करोड़ों में एक व्यक्ति को होती है। मैं स्कूल तक नहीं जा पाती थी, घर पर ही ट्यूशन पढ़कर एग्जाम देती थी। रिश्तेदार-समाजजन मिलते तो उनके चेहरे पर ऐसे भाव होते थे जो किसी को भी अंदर तक तोड़ सकते हैं, लेकिन मैंने हमेशा खुद को सबसे सुंदर समझा और जिंदगी को सकारात्मक सोच के साथ जीती। मैंने हमेशा यही सोचा कि एक दिन इस बीमारी को हरा दूंगी। ये कहना है धार की सौम्या जैन। सौम्या के आज सोशल मीडिया पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

2 हजार बार मौत का सामना किया

सौम्या ने बताया कि 14 साल तक मैंने हर दिन, हर पल इस बीमारी का दर्द झेला। इस दौरान करीब 2 हजार बार मौत का सामना किया। 2011 में 24 साल की उम्र में मेरा 35 डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन किया, जो करीब 24 घंटे तक चला। 6 माह तक मैंने अन्न नहीं खाया, सिर्फ ट्यूब से लिक्विड ही ले पाती थी। बचपन में अक्सर मेरा मन करता था कि मैं भी बाहर घूमूं, खेलूं, लेकिन बीमारी के कारण ये सब नहीं कर पाती।

कोरोना में वीडियो बनाना शुरू किए

सौम्या बताती हूं मुझे बचपन से ही डांस का शौक था। ऑपरेशन के बाद लगा कि अब ये शौक सिर्फ दिल में ही रह जाएगा, लेकिन कोरोना के दौरान जब लोग जिंदगी की जंग हार रहे थे तो लगा कि मुझे कॉमेडी और डांस वीडियो बनाकर लोगों को इंस्पायर करना चाहिए। मैने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किए। 20 दिन में 1.5 लाख फॉलोअर्स हो गए। 21वें दिन सरकार ने इसे बैन कर दिया। फिर लगा कि मैं अब क्या करूंगी। ये सारे शॉर्ट वीडियो मैंने यू-ट्यूब पर डाल दिए। अब पापा-मम्मी के साथ कॉमेडी और डांस वीडियो डालती हूं तो इसे देशभर के लोग पसंद करते हैं। करोड़ों लोग इसे देखते हैं।

माधुरी दीक्षित ने वीडियो किया री-ट्वीट

सौम्या ने बताया कि माई ने माई मुंडेर पे तेरे बोल रहा है कागा... गाने पर मेरा डांस वीडियो देख किसी ने इसे अदाकारा माधुरी दीक्षित को टैग किया। उन्होंने इस वीडियो को देख इसे री-ट्वीट किया। इसके बाद मेरे वीडियो को देश-दुनिया में पसंद किया जाने लगा। हाल ही में कोरियोग्राफर सिमरत कौन, शुबानी खान ने मुझे डांस वीडियो बनाने के लिए भी ऑफर किया है। मैं 26 सितंबर को मुंबई जाऊंगी।

गायों को बचाने कर रही हूं काम

सौम्या ने बताया कि मेरे जैसे एक ओर लड़की इस बीमारी से पीडि़त थी। मैंने वीडियो बनाकर पोस्ट किया और क्राउड फंडिंग के जरिए करीब 15 लाख रुपए एकत्रित किए। अब वह सामान्य जिंदगी जी रही। गाय के बीमार और बुढ़ी होने पर कई लोग उसे कसाई को दे देते हैं। पोस्ट से मेरी जो भी कमाई होती है, उसके एक हिस्से से मैं गायों को खरीद कर इन्हें गौशाला में दे देती हूं। अब तक तीन गायों को कटने से बचा चुकी हूं।