30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं जटाधारी तो कहीं नटेश्वर स्वरूप में हुआ भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार

- गुरु प्रदोष पर शहर के मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार, देर रात्रि तक दर्शन- श्रद्धालुओं ने रखा व्रत, भजन संध्या सहित अन्य आयोजन

1 minute read
Google source verification
badhwale.jpg

गुरु प्रदोष पर शहर के मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार, देर रात्रि तक दर्शन

भोपाल. प्रदोष व्रत गुरुवार को मनाया गया। गुरुवार का दिन होने के कारण गुरु प्रदोष का भी संयोग था। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना और व्रत रखा। शहर के मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए, भगवान का श्रृंगार किया गया और दर्शन का सिलसिला रात्रि तक चलता रहा। इस समय शहर में तेज गर्मी पड़ रही है। इसे देखते हुए भगवान भोलेनाथ का शीतल श्रृंगार किया गया, साथ ही शीतल वस्तुओं का भोग लगाया गया।

मोगरा से श्रृंगार, जटाधारी स्वरूप
पुराने शहर के बड़वाले महादेव मंदिर में भगवान वटेश्वर का मोगरा के फूलों से श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भगवान का जटाधारी स्वरूप बनाया गया। बड़वाले महादेव मंदिर समिति के संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान भगवान को शीतल सामग्री और पेय का भोग लगाया गया। इस मौके पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। श्रृंगार दर्शन का सिलसिला रात्रि तक जारी रहा।

सोमनाथ नटेश्वर के रूप में श्रृंगार
छोला विश्राम घाट िस्थत मुक्तेश्वर महाकाल मंदिर में भी प्रदोष के मौके पर विशेष अनुष्ठान हुए। मंदिर के गोपाल कृष्ण पुराेहित ने बताया कि मंदिर में सुबह मुक्तेश्वर भगवान की भस्म आरती की गई, इसके बाद रूद्राभिषेक और विशेष आयोजन हुए। इसी प्रकार शाम को चंदन, मोगरा, पुदीना सहित एक िक्ंवटल फूलों से भगवान का श्रृंगार किया गया। दर्शन रात्रि तक जारी रहे। इस मौके पर महाआरती हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसी प्रकार शहर के अन्य शिवालयों में भी गुरु प्रदोष के मौके पर पूजा अनुष्ठान, श्रृंगार सहित अन्य आयोजन किए गए।
इन मंदिरों में भी हुए आयोजन
गुरु प्रदोष के मौके पर शहर के लालघाटी नेवरी िस्थत मनकामेश्वर शिव मंदिर, गुफा मंदिर लालघाटी सहित अन्य मंदिरों में भी भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया और पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।