23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ‘सोमनाथ एक्सप्रेस’, सफर से पहले कर लें चेक

-भोपाल होकर जबलपुर से वेरावल तक चलेगी सोमनाथ एक्सप्रेस- 31 अगस्त से आगामी सूचना तक के लिए डायवर्जन

2 min read
Google source verification
ratlam_news_1.jpg

Somnath Express

भोपाल। पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के सोमनाथ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य किए जाने के चलते कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। 31 अगस्त से आगामी सूचना तक जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगीं। ये गाड़ियां वेरावल-सोमनाथ के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगीं। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीइएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वेटिंग क्लीयर करने लगी अतिरिक्त कोच

● त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर लगाये जा रहे एक-एक शयनयान श्रेणी कोच की अवधि बढ़ाई गई है।

● गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर लगाये जा रहे एक शयनयान श्रेणी कोच के जुड़ने की अवधि बढ़ाई गई है।

श्राद्ध पक्ष में चलेंगी सात स्पेशल ट्रेनें

पितृपक्ष (श्राद्ध) में रेलवे भोपाल के रानी कमलापति से गया स्टेशन के बीच सात स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे लोगों को गया पहुंचने में आसानी होगी। 9 सितंबर को पहली ट्रेन गया के लिए रवाना होगी। चार ट्रिप जाने और तीन ट्रिप लौटने के लिए होंगी। पितृपक्ष पर पिंडदान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियां चलेंगी।

इन तारीखों में चलेंगी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 9, 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होंगी और अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेंगी।

गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12, 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेनें: विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ये ट्रेनें रुकेंगी।