26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक: भोपाल में बेटे ने बीमार मां को पिला दिया केरोसिन, तड़प तड़पकर तोड़ा दम

Son made his sick mother drink kerosene in Bhopal केरोसिन हलक और पेट में जाते ही बीमार मां तड़प उठीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

less than 1 minute read
Google source verification
maa death news

maa death news

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेटे ने अपनी मां को केरोसिन पिला दिया। केरोसिन हलक और पेट में जाते ही बीमार मां तड़प उठीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। मां ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। मां को लकवा लग गया था और काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा था। ऐसे में किसी नीमहकीम की सलाह पर बेटे ने उन्हें यह कहते हुए केरोसिन दे दिया कि इसे पीने से लकवा ठीक हो जाएगा। अब पुलिस ने बेटे पर आपराधिक केस दर्ज कर लिया है। लकवा पीड़ित मां को नीमहकीम की सलाह पर केरोसिन पिलाने की यह घटना कमलानगर में हुई।

प्रधान आरक्षक कमलेश यादव ने बताया कि मांडवा के निवासी उमेश बमनेरे ने अपनी मां मंगला बमनेरे को केरोसिन पिला दिया था। लकवा पीड़ित मां को बचाने के लिए उमेश ने उसे केरोसिन पिलाया, जिससे मां की मौत हो गई। कमलानगर पुलिस ने 32 वर्षीय उमेश पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।

Ladli Behana – एमपी की लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात, बजट में 55 हजार करोड़ का प्रावधान

पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को मां को लकवा लगा तो उमेश ने किसी डॉक्टर को दिखाया। फायदा नहीं होने पर उसने किसी की सलाह पर मां को के​रोसिन पिला दिया। इससे 48 वर्षीय मंगला बमनेरे की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में दो दिन तक भर्ती रहने के बाद उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उमेश ने मां मंगला को छोटे ग्लास में करीब 50 एमएल केरोसिन पिलाया था। खुद उमेश के साथ ही उसके भाई और पिता ने भी इस बात की तस्दीक की। शार्ट पीएम में मंगला की मौत की वजह केरोसिन बताई गई। इसके बाद उमेश के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।