
flowers
भोपाल। दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए फूलों की विशेष मांग रहती है। इस बार भी मंडी में इंदौर, उज्जैन, खंडवा, पचमढ़ी सहित महाराष्ट्र के कुछ शहरों से फूल बिकने आए है। फूल कारोबारी आशीष सैनी ने बताया कि सेवंती को छोडक़र बाकी सभी तरह के फूलों में मंदी का वातावरण है। मां लक्ष्मी के प्रिय कमल के फूल के दाम स्थिर बने हुए है लेकिन गजरे में उपयोग में आने वाले कुंद फूल में ज्यादा तेजी है। इसी प्रकार सेवंती फूल गत वर्ष इन दिनों में 150/200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था जो इस वर्ष 280 से 350 रुपए प्रति किलो फुटकर में बिक रहा है।
फूलों का बाजार
गेंदे का फूल- 120/150
सेवंती- 300/350
गुलाब का फूल 300/400
कमल का फूल- 30 रुपए नग
कुंद (गजरे के लिए) 500/800
कमल फूल की मांग
लक्ष्मी पूजन में कमल फूल का विशेष महत्व है। बाजार में कमल फूल की जमकर बिक्री हुई। ग्रामीण क्षेत्रों से किसान तालाब में खिले कमल फूल तोड़कर बेच रहे हैं। किसानों के लिए यह आय का अच्छा जरिया बन गया है।
Published on:
24 Oct 2022 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
