31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का तोहफा- रानी कमलापति स्टेशन से कामाख्या के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

दो जून से साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत होगी

2 min read
Google source verification
Weekly train from the heart of india

Weekly train from the heart of Hindustan

भोपाल। कोरोना संक्रमण में आई कमी के चलते रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जहां एक ओर इस महामारी के दौरान ट्रेनों में जनरल टिकट पर लगी रोक को हटाने के साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कामाख्या के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

यह ट्रेन साप्ताहिक होगी। इसकी शुरुआत दो जून से होगी। यह दो जुलाई तक चलेगी। ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, नौगचिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर ठहराव लेगी।

: ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल दो से 30 जून तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर, शाम 4.28 बजे होशंगाबाद, शाम 5.05 बजे इटारसी और तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी।

: ट्रेन संख्या 01664 कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चार जून से दो जुलाई तक प्रति शनिवार को कामाख्या स्टेशन से तड़के 7.35 बजे चलकर, अगले दिन दोपहर 2.40 बजे इटारसी, दोपहर 3.08 बजे होशंगाबाद और 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

: इस ट्रेन में एक प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, एक द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, तीन तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार, एक एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 से 22 जून तक (12 ट्रिप) व 14814 12 से 23 जून तक (12 ट्रिप) निरस्त रहेगी। पटरी जोडऩे व ट्रैक से जुड़े अन्य सुधार कार्यों के चलते यह निर्णय लिया है। ये काम उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खंड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के बीच होंगे। भोपाल-बिलासपुर, रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस व बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्स. समेत अप-डाउन की आठ ट्रेनों को निरस्त रखने की अवधि बढ़ाई हैै।