भोपाल। दीपावली और छठ पूजा के चलते रेलवे की ओर से सिकन्दराबाद-पटना रूट पर चार ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पटना जाने के लिए यह ट्रेन 7 और 14 नवंबर को इटारसी स्टेशन पर आएंगी। वहीं सिकंदराबाद जाने के लिए 10 और 20 नवंबर को इटारसी स्टेशन पर आएंगी।
रास्ते में यह ट्रेन काजीपेठ, रामागुण्डम, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और मुगलसराय स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन में सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 12 कोच रहेंगे।
ट्रेन नंबर 02791/92 (दीपावली स्पेशल)
6 नवंबर को ट्रेन नंबर 02791, सिकन्दराबाद से रात 9.40 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से 12.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 08.05 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में 9 नंवबर को ट्रेन नंबर 02792 पटना से सुबह 9.&0 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे इटारसी पहुंचेगी। और शाम 7.25 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02793/94 (छठ स्पेशल)
13 नवंबर को ट्रेन नंबर 02793, सिकन्दराबाद से रात 9.40 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से 12.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 08.05 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में 19 नंवबर को ट्रेन नंबर 02794 पटना से सुबह 9.&0 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे इटारसी पहुंचेगी। और शाम 7.25 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी।