11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों तरफ से 5-5 ट्रिप में चलेंगी ट्रेनें

भोपाल रेल मंडल ने यात्री गाड़ियों को अतिरिक्त ट्रिप में चलाने का फैसला लिया है....

2 min read
Google source verification
train.png

indian railway

भोपाल। कोरोना संकट काल में पश्चिम मध्य रेलवे (indian railway) के भोपाल रेल मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश जाने वाली एवं महाराष्ट्र से आने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल ने यात्री गाड़ियों को अतिरिक्त ट्रिप में चलाने का फैसला लिया है।

MUST READ: कोरोना के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, शताब्दी, दुरंतो, राजधानी सहित कैंसिल की गई 28 ट्रेनें

IMAGE CREDIT: patrika

इन ट्रेनों के बढ़ेंगे फेरे

सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गाड़ी संख्या 01329 पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को 11, 13, 15, 18 एवं 20 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। यह भोपाल स्टेशन पर ठहरेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01330 गोरखपुर पुणे स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 13, 15, 17, 20 एवं 22 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। इस गाड़ी में एक एयर कंडीशन सेकंड क्लास, 4 एयर कंडीशन तृतीय श्रेणी, 11 स्लीपर, 4 जनरल, दो एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे।

जानिए क्या रहेगी कोचो की स्थिति

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 12, 14, 16, 17 एवं 19 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। वापसी में गाड़ी संख्या 01360 गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को 14, 16, 18, 19 एवं 21 मई को 5 ट्रिप में चलाया जाएगा। इस गाड़ी में भी एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, छह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 स्लीपर, 5 जनरल, दो एसएलआर सहित कुल 24 डिब्बे लगाए जाएंगे।