यात्री बसों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई के पहले दिन प्रदेश में 522 बसों को पकड़ा गया। सागर-छतरपुर मार्ग पर ही 54 बसों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इंदौर में 45 बसों पर डंडा चला। सभी बसों में यात्री सुविधाओं के लिए तय किए गए मानक अधूरे मिले। दरअसल, विभाग एक सितंबर से 15 सितंबर तक यात्री बसों के खिलाफ अभियान चलाएगा। परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह की निगरानी में छतरपुर-सागर रोड पर कार्रवाई हुई। इस दौरान 54 बसों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 18 बसों को जब्त किया गया। तीन बस बिना परमिट चलती हुई पाई गईं, जबकि छह बसें ओवरलोडिंग, सात बसों में क्षमता से अधिक सीटें लगी थी और चार बसों के इमरजेंसी गेट ठीक से नहीं खुल रहे थे। जबकि एक बस में पीछे के कांच पर जाली लगी पाई गई। वहीं, चार ड्राइवर्स के पास लायसेंस नहीं था।