20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

speed post, स्पीड पोस्ट से मंगा सकेंगे मूल, जाति, आय प्रमाण पत्र

181 पर भी दी ये सुविधा, आधार नंबर देकर बनवा सकेंगे प्रमाण पत्र

2 min read
Google source verification
सोशल मीडिया में 20 मिनट सार्वजनिक हो गए थे पेपर

सोशल मीडिया में 20 मिनट सार्वजनिक हो गए थे पेपर

भोपाल. लोकसेवा गारंटी केंद्र में आवेदन करने के बाद अगर आप घर बैठे जाति, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, खसरा, तहसील कोर्ट की नकल, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को मंगवाना चाहते हैं तो आसानी से मंगा सकते हैं। लोकसेवा प्रबंधन ने स्पीड पोस्ट डाक के साथ करार किया है, स्पीड पोस्ट से प्रमाण पत्र भेजने के लिए 15 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा। इसके बाद प्रमाण पत्र आसानी से घर पहुंच जाएंगे। आवेदक चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है। लोक सेवा प्रबंधक प्रसून सोनी ने बताया कि स्पीड पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को तय राशि जमा करना पड़ेगी। जिसके बाद आवेदन और दस्तावेज बनते ही दर्ज कराए गए पते पर भेज दिए जाएंगे। राजधानी के चार लोकसेवा केंद्रों पर करीब 400 से 500 आवेदन अलग-अलग प्रमाण पत्रों और खसरों की नकल से संबंधित आते हैं। एक बार व्यक्ति को आवेदन करने और दूसरी बार उसे लेने आना पड़ता है। लेकिन इस सेवा से मात्र 15 रुपए के अतिरिक्त चार्ज पर घर बैठे प्रमाणित दस्तावेज मिल जाएंगे। व्हाट्सएप पर भी ये सेवा उपलब्ध है, लेकिन किसी को हार्ड कॉपी चाहिए तो वे इस प्रक्रिया के तहत मंगा सकते हैं।

181 पर भी दी जा रही यही सुविधा
आप अपना आय या मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो लोकसेवा गारंटी केंद्र जाने की जरूरत भी नहीं है। 181 पर कॉल कर अपना आधार नंबर दर्ज कराने के बाद आप आय-मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। शासन स्तर से ये सेवा हाल ही में शुरू की गई है। जिले में कलेक्टोरेट, टीटी नगर, कोलार और बैरसिया में चार लोकसेवा गारंटी केंद्र हैं। इसमें से हर एक में प्रतिदिन 30 से 40 आवेदन इन्हीं दोनों प्रमाण पत्रों के आते हैं। लेकिन 181 पर घर बैठे सेवा शुरू होने के बाद यहां के आवेदनों की संख्या अचानक से आधी रह गई है। 181 पर आवेदन करने के बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर लिंक भेज दी जाती है। उस पर डाउनलोड कर आसानी से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सिटीजन केयर योजना के तहत यह सेवा दी जा रही है। लोकसेवा गारंटी केंद्र में 35 रुपए जमा करने के बाद ये प्रमाण पत्र बनते हैं। इसमें कोई शुल्क भी नहीं देना होता।