26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोनी कपूर से भी ज्यादा श्रीदेवी को प्यार करता है ये शख्स

श्रीदेवी के निधन के बाद अब उनके फैन्स भी चर्चा में हैं, इन्हीं में एक शख्स ऐसा भी है, जो श्रीदेवी के लिए दीवानगी की हर हद पार कर चुका है।

3 min read
Google source verification
sridevi

भोपाल। बॉलीवुड की चांदनी इस दुनिया से जा चुकी हैं, लेकिन उनके फैन्स के दिलों में वे हमेशा जिंदा रहेंगी। श्रीदेवी के निधन के बाद अब ऐसे ही तमाम फैन्स सामने आ रहे हैं, जो दीवानगी की हद तक जाकर अपने चहेते सितारों को पसंद करते हैं। इन तमाम फैन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आते हैं श्योपुर के ओमप्रकाश मेहरा। श्योपुर के ददुनी गांव में रहने वाले ओमप्रकाश ने अपना मुंडन करवाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

बताया जा रहा है कि वे श्रीदेवी को 1986 से पत्नी मानते आ रहे थे। वहीं ग्रामीण भी इस प्रशंसक की दीवानगी के कई किस्से सुना रहे हैं। ओमप्रकाश ने वर्षों पहले साल 1986 में मन ही मन उन्हे अपनी पत्नी मान लिया था, इसलिए वे अब उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी रस्में निभा रहे हैं।

1986 से श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानकर अविवाहित ही रह कर ओमप्रकाश को कई बार परिवारवालों की नाराजगी झेलनी पड़ी। हालांकि कुछ समय बाद उनके परिवार ने भी इस दीवानगी को मान लिया। श्रीदेवी के प्रति ओमप्रकाश की भावनाएं कुछ इस तरह की हैं कि वोटर लिस्ट में भी उन्होंने श्रीदेवी का नाम अपनी पत्नी के रूप में दर्ज करा लिया था। इस बात की जानकारी गांव के पूर्व सरपंच कुंज बिहारी जाट ने श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होकर दी, उन्होंने ओमप्रकाश के श्रीदेवी के प्रति दीवानेपन की दास्तान सुनाते हुए बताया कि जब मैंने वोटर लिस्ट से श्रीदेवी का नाम कटवा दिया तो ओमप्रकाश मुझसे झगड़ा करने लगे थे।

श्रीदेवी का पोस्टर बचाने कूद गए थे नहर में
वैसे श्रीदेवी के फैन ओमप्रकाश मेहरा के करीबी उनके बारे में कई किस्से सुनाते हैं। इनमें सबसे दिलचस्प किस्सा वो है, जिसमें ओमप्रकाश श्रीदेवी के पोस्टर के लिए नहर में कूद गए थे। ओमप्रकाश के करीबी भीम सिंह जाट ने बताया कि एक बार ओमप्रकाश शहर से श्रीदेवी का पोस्टर लेकर गांव आ रहे थे। तभी किसी वजह से वो पोस्टर नहर में गिर गया। ओमप्रकाश ने पोस्टर को नहर में गिरता देखा और पलक झपकते ही उसे निकालने के लिए नहर में छलांग लगा दी। बाद में ओमप्रकाश उस पोस्टर को लेकर ही बाहर निकले।

श्रीदेवी के निधन पर करा लिया मुंडन
ओमप्रकाश के दोस्त ने बताया कि उसने अपनी मां के श्राद्ध में मुंडन नहीं कराया लेकिन श्रीदेवी की मौत पर सिर मुंडवाया। उसने बताया कि ओमप्रकाश ने चार दिन तक को श्रीदेवी की मौत के गम में कुछ भी नहीं खाया। ओमप्रकाश ने तीन हजार से ज्यादा खत श्रीदेवी को लिखे थे। ओमप्रकाश ने श्रीदेवी से शादी करने की चाह में शादी भी नहीं की थी। ओमप्रकाश का कहना है कि जवानी के दिनों में श्रीदेवी को पत्नी मान लिया था, ऐसे में किसी और से दूसरी शादी वो कैसे कर सकते थे।

ओमप्रकाश मेहरा की श्रीदेवी की ये दीवानगी, हर किसी के लिए रोचक विषय बनी हुई है, वैसे सिर्फ ओमप्रकाश ही नहीं हैं, जो श्रीदेवी के लिए अपना प्यार इस तरह जताते नजर आए। उनके अलावा भी कुछ फैन्स ऐसे हैं, जिन्होंने हाल ही में देश भर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

फैन का वीडियो हो चुका है वायरल
श्रीदेवी के निधन के बाद उनके फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे एक यूपी के फैन का कहना था कि अगर आज उसका भाई जिंदा है तो उसकी वजह श्रीदेवी ही हैं। वीडियो को न्यूज तक नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने शेयर किया है। श्रीदेवी के फैन जतिन वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए श्रीदेवी ने कई फिल्मों में कई किरदार निभा चुकी हैं और उससे समाज में थोड़ा सुधार भी हुआ है।

श्रीदेवी जी रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक सोशल वर्कर थीं। जतिन बताते हैं, मेरे भाई के इलाज में श्रीदेवी ने एक लाख रुपए की मदद की थी। उस समय हमारा परिवार इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं था। मेरे भाई का ऑपरेशन होना था तब श्रीदेवी जी ने आर्थिक मदद की थी।

मंदिर बनवाने जा रहा है ये फैन
वैसे तो दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के तरह-तरह के फैन देखने और सुनने को मिल जाएंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक फैन ऐसा भी है जो श्रीदेवी के असामयिक निधन ने दुखी है, जिसने मौत के बाद अंतिम संस्कार तक खाना ही नहीं खाया। गंगाराम को जब श्रीदेवी के निधन की बात पता चली तो वह काफी दुखी हुआ। अंतिम संस्कार के बाद उसने सिर मुंडवाया, कुस लगाकर जल दिया उसके बाद लोगों के बहुत कहने पर अन्न-जल ग्रहण किया। गंगाराम ने बताया कि उसने एक सौ एक पेड़ लगवाने और गांव में एक मंदिर भी बनवाने का संकल्प भी लिया है। गंगाराम ने बताया कि मैं श्रीदेवी को बहुत चाहता था मैं उनकी हर एक अदा का दीवाना हूं।