20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं को लेकर ये राय रखती हैं तांत्रिक शिवानी दुर्गा

तांत्रिक शिवानी दुर्गा ने महिलाओं को लेकर बड़ी बात कही है।

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Apr 02, 2016

sshivani durga tantrik,sshivani durga hot,sshivani

sshivani durga tantrik,sshivani durga hot,sshivani durga photo,shani shingnapur temple,shani shingnapur temple photos,sshivani durga love spell,shivani durga,sshivani durga address

भोपाल। उज्जैन की तांत्रिक शिवानी दुर्गा ने शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक के बाद कोर्ट द्वारा फैसला आने पर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोग स्त्री शक्ति को पहचानें। एक टीवी चैनल से बात करते हुए शिवानी ने कहा, लोगों को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलनी चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार का भी रोल हो। बतौर शिवानी, 'जिस स्त्री ने पुरुष को जन्म दिया उसी ने महिलाओं के लिए सीमाएं बना दी। जो कि कहीं से भी सही नहीं है। स्त्री हमेशा सर्वोपरी रही है और उसे वरियता मिलनी चाहिये।


क्या कहा कोर्ट ने
कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि हर वह मंदिर जहां पुरुषों जा सकते है वहां महिलाएं भी जा सकती हैं। इस पर कल महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा था कि मंदिरों में प्रवेश को लेकर कोई भेदभाव नहीं होगा।

sshivani durga hot

क्या था मामला
पिछले साल शनि शिंगणापुर मंदिर में शनि की मूर्ति पर एक महिला ने तेल चढ़ा दिया था जिसके बाद मंदिर का शुद्धिकरण किया गया था। इसके बाद भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की महिलाओं ने भारी विरोध कर मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें मंदिर पहुंचने से पहले ही रोक लिया। इसके बाद इस मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर हुई। इस पर कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा था। जिसका जवाब कल महाराष्ट्र सरकार ने दिया।