29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में व्यापारियों को जो परेशानी हुई वो लोकसभा में न हो, जानिये पूरा मामला

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक- कुर्सी, टेंट की दरें बाजार से रखी जाएं कम

2 min read
Google source verification
election

चुनाव से पहले ही आ गए आलू गुंडा, समोसे और कटलेट के रेट

भोपाल। विधानसभा चुनाव में गठित की गई एसआईटी की तरफ से की गई जांच में व्यापारियों को काफी परेशानी हुई थी। पेट्रोल पंप, सराफा कारोबारी काफी परेशान हुए थे। क्या इस बार भी ऐसा होगा या कोई लिमिट तय की गई है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा के इस सवाल पर कलेक्टर ने कहा कि किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा कैलाश मिश्रा ने कहा कि टेंट और कुर्सियों के रेट बाजार से ज्यादा न रखें। पिछली बार ज्यादा कर दिए थे, चुनावी थाली भी काफी महंगी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार पहले से ध्यान रखा जा रहा है।

कलेक्टोरेट में हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में एक अन्य पार्टी पदाधिकारी ने कलेक्टर से कहा कि ईवीएम सील होने के बाद तत्काल मतदान केंद्र से बाहर नहीं निकाली जाती है। अगर सील होने के बाद उसे तत्काल बाहर कर दिया जाए तो काफी अच्छा रहेगा।

इस पर कलेक्टर ने कहा कि वो सभी के सामने सील होती है। उसमें किसी प्रकार की कोई गुंजाइश नहीं रहती है। रहा सवाल उसे भेजने का तो वो प्रक्रिया और सुरक्षा के तहत ही बाहर निकाली जाती है। बैठक में उपस्थित सदस्यों को कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन के संबंध में कोई भी शिकायत 0755-2730395 नंबर पर भी की जा सकती है।

प्रदेश भर की रिजर्व ईवीएम मतदान के बाद आएंगी भोपाल

विधानसभा चुनाव से सबक लेते हुए प्रदेश की सभी रिजर्व ईवीएम बुलाई जाएंगी भोपाल,भोपाल। विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद मशीनों के समय पर जमा न होने पर कई जिलों में हंगामा हुआ था। तो कहीं रिजर्व ईवीएम के साथ होटल में पोलिंग पार्टी मिलने का विवाद की स्थिति भी बनी थी।

इससे सबक लेते हुए इस बार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रिजर्व रखी गईं 20 फीसदी ईवीएम मशीनों को मतदान के बाद भोपाल लाया जाएगा। भदभदा में ईवीएम का स्टेट वेयर हाउस बना है जहां इन मशीनों को रखा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी भी भोपाल कलेक्टर और सीईओ की होगी। ये जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर सुदाम खाडे ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दी।