
कम खर्चे में अच्छी कमाई- 3 हजार रुपए से शुरू किया काम, अब हर माह कमा रही 20 हजार
भोपाल. आज के समय में हर कोई अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है। लेकिन अच्छा बिजनेस करने के लिए पैसे भी बहुत चाहिए होते हैं। लेकिन भोपाल शहर की एक महिला ने महज 3 हजार रुपए में बिजनेस शुरू कर अपनी कमाई 20 हजार रुपए तक पहुंचा दी है। यह जानकार आप भी आश्चर्य करेंगे, लेकिन यह हकीकत है।
शहर में कोलार रोड स्थित स्वागत ड्रीमलैंड कॉलोनी में मनीषा वलेचानी रहती हैं। उनके पति बिजनेस करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के समय सभी गतिविधियां धीमी हो गईं। इससे आय भी कम हो गई। इसलिए उन्होंने भी बिजनेस करने का सोचा, वह समय ही ऐसा था कि हर कोई आर्थिक तौर पर कमजोर हो गया था। इसलिए घर से ही कुछ करने का सोचा। फिर महज ३ हजार रुपए में अपना होममेड चॉकलेट और केक बेकिंग बिजनेस शुरू किया। शुरुआत में कई दिक्कतें भी आईं, लेकिन मैंने उनसे सीखते हुए अपने काम को आगे बढ़ाया। अब पूरे भोपाल से मुझे ऑर्डर मिल रहे हैं।
लॉकडाउन में परेशान होते थे लोग
मनीषा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दोस्त, पड़ोसी, रिश्तेदारों व अपने परिजनों को त्योहारों का जश्न मनाने के लिए मिठाई के लिए परेशान होते देखा, तो मुझे खुद ही अपने शौक को बिजनेस का रूप देने का आइडिया आया। मुझे नई-नई डिशेज बनाने का शुरू से शौक रहा है। इसी शौक ने मुझे इस बिजनेस में उतरने के लिए प्रेरित किया। अपने परिवार की मदद से पहले केक बनाना सीखा और चॉकलेट बनाना तो पहले से ही आता था। इसलिए उतर गई दूसरों की खुशियों में मिठास घोलने के प्रोफेशन में। इसमें सोशल मीडिया ने भी मुझे सिखाने और मार्केटिंग में काफी मदद की।
मनीषा ने अपने कार्य अनुभव से बनाया है महलाओं के लिए सेल्फ टेस्ट। होम बिजनेस से पहले 100 की मार्किंग पर कर लें खुद का आंकलन-
संसाधन: शुरुआत में ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं। उपलब्ध संसाधनों से काम शुरू किया जा सकता है।- 20
स्टडी: ये जरूर ध्यान रखें कि हमारे कस्टमर कौन होंगे और उनकी जरूरतें क्या है?- 20
धैर्य: ये जरूरी नहीं कि हर बिजनेस शुरू में सफल ही हो। शुरुआती असफलता के आगे हार न मानें। - 10
टीम: बिजनेस के मॉडल पर डिपेंड करता है कि आपकी टीम कितनी बड़ी हो। घर से होने वाले बिजनेस में एक से तीन लोग पर्याप्त हैं। - 10
भरोसा: ग्राहकों का प्रोडक्ट की गुणवत्ता से विश्वास जीतें , उन्हें उनके मन मुताबिक प्रोडक्ट दें ताकि वह आपसे जुड़ सकें- 15
मार्केटिंग: इसके लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लें, फेसबुक पेज बनाएं, सोशल मीडिया गु्रप्स पर मार्केटिंग करें - 15
परिवर्तन: ग्राहकों की रूचि के अनुसार समय-समय पर उत्पादों में बदलाव करें ताकि हमेशा नयापन रहे - 10
गुणवत्ता से बढ़ते गए ग्राहक
बिजनेस में ग्राहक बनाने से लेकर ग्राहक की पसंद के हिसाब से कम कीमत में अच्छी क्वालिटी देना जरूरी है। शुरू में मेरे पास साधन भी सीमित थे। धीरे-धीरे आय के साथ साधन जुटाए। भोपाल जैसे शहर में इस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा भी बहुत है। लोगों को उनके बजट में अ'छे चॉकलेट और केक देकर उनका विश्वास भी जीता।
गिफ्ट हेम्पर भी बनाना किए शुरू
अपनों के साथ की वजह से मेरा व्यवसाय अच्छा चल रहा है। अब मैंने होममेड चॉकलेट और गिफ्ट हेम्पर कस्टमाइज्ड करना शुरू किया है। जो जीवन में कुछ करना चाहती हैं, मैं उन सभी से कहना चाहूंगी कि वे अपने शौक को व्यवसाय बनाएं। बाधाओं से सीखें, ईश्वर पर विश्वास और संयम के साथ आगे बढ़े तो सफलता जरूर मिलेगी।
कम पैसे में शुरू किया बिजनेस, हर माह हो रही अच्छी कमाई
मनीषा ने जून 2021 में यह बिजनेस महज 3 हजार रुपए लगाकर शुरू किया था, जिससे उन्हें पहले माह 5 हजार, फिर दूसरे माह 7 हजार, फिर 15 हजार और सितंबर में उनकी कमाई 20 हजार रुपए महीना पहुंच गई है।
Published on:
20 Oct 2021 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
