scriptराज्य कर्मचारियों को रुकी हुई वेतनवृद्धि मिलेगी, एरियर पर सरकार खामोश | State employees will get stalled increment, | Patrika News

राज्य कर्मचारियों को रुकी हुई वेतनवृद्धि मिलेगी, एरियर पर सरकार खामोश

locationभोपालPublished: Jul 26, 2021 11:49:54 pm

राज्य के साढ़े चार लाख नियमित कर्मचारियों को होगा सीधा लाभ

भोपाल। कोरोनाकाल में वेतनवृद्धि का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है उनकी रुकी हुई वेतन वृद्धि मिलेगी। इस संबंध में वित्त विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसका सीधा लाभ राज्य के साढ़े चार लाख नियमित अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा। राज्य शासन के अधीन सभी उपक्रम निगम, मंडल, स्थानीय निकाय विकास प्राधिकरण, आयोग, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के संबंध में उनके प्रशासकीय विभाग अलग से आदेश जारी करेंगे। वहीं एरियर के मामले में सरकार खामोश है।
वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है वाषिक वेतन वृद्धि जुलाई, जनवरी माह में दी जाती है। चूंकि राज्य शासन द्वारा वेतन वृद्धि को स्थगित करने या रोकने के आदेश नहीं किए गए हैं इसलिए शासकीय सेवकों को वार्षिक वेतन वृद्धियों का भुगतान पात्रता के अनुसार किया जाएगा। जिन शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतनवृद्धि जनवरी 2022 में मिलना है, उनके संबंध में भी गणना के निर्देश दिए गए हैं। जुलाई 2020 या जनवरी 2021 की वेतन वृद्धि के वित्तीय लाभ या एरियर्स की राशि के संबंध में अलग से निर्णय लिया जाएगा।
यह होगा वेतन वृद्धि का फार्मूला –

वेतनवृद्धि के लिए जो फार्मूला वित्त विभाग ने दिया है उसके अनुसार यदि शासकीय सेवक का वेतनमान लेवल 12 (56100-177500) है और जून 2020 में मूल वेतन रूपये 69000 है तो एक जुलाई 2020 में काल्पनिक वार्षिक वेतनवृद्धि 71100 होगी (जिसका वास्तविक भुगतान नहीं हुआ) और एक जुलाई 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि 73200 रुपए (जुलाई 2020 की काल्पनिक वेतनवृद्धि शामिल करते हुए) प्रदान की जायेगी। जिन शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतनवृद्धि जनवरी 2022 में मिलना है, उनकी गणना भी इसी अनुसार की जाएगी।
वेतन में ऐसी होगी बढ़ोत्तरी –

प्रथम श्रेणी अधिकारी – 6000 रुपए से अधिक
द्वितीय श्रेणी – 4000 से 6000 हजार रुपए प्रतिमाह

तृतीय श्रेणी – 2000 से 4000 रुपए प्रतिमाह
चतुर्थ श्रेणी – 1200 से 2000 रुपए प्रतिमाह का लाभ होगा।
नोट – यह बढ़ोत्तरी जुलाई 2021 से होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो