13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कठिन परीक्षा- इस बार बोर्ड तैयार करेगा 9वीं,11वीं की परीक्षा के पेपर

शुल्क भी देना होगा, अभिभावकों ने किया विरोध  

less than 1 minute read
Google source verification
board_e.png

इस बार की परीक्षा कठिन

भोपाल. सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा की तिमाही परीक्षा के प्रश्न पत्र इस बार राज्य ओपन बोर्ड से छपवाने की तैयारी की जा रही है। यह पहला मौका है जब राज्य ओपन बोर्ड द्वारा तिमाही के प्रश्न.पत्र तैयार किए जा रहे हैं। इन क्लासेस में पढऩे वाले प्रदेश के 20 लाख से अधिक छात्र.छात्राओं को इस बार तिमाही की परीक्षा के लिए 100 रुपए परीक्षा शुल्क के तौर पर देने के आदेश भी जारी किए हैं। ओपन बोर्ड ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी कर दिया है। हालांकि इस लेटर के सामने आने के बाद अफसर पलट रहे हैं। इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

तिमाही के पेपर अभी तक लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई द्वारा ऑनलाइन स्कूलों तक पहुंचाए जाते थे। स्कूल प्राचार्य को पेपर डाउन लोड करने के लिए एक पासवर्ड दिया जाता था। प्राचार्य प्रश्न.पत्र डाउनलोड छात्र संख्या के अनुसार प्रिंट निकालकर छात्र.छात्राओं को वितरित करते थे। इस कारण तिमाही और छमाही परीक्षा के पेपर लीक होने की घटनाएं भी हर साल होती थीं। इस कारण शिक्षा विभाग को पेपर भी निरस्त करना पड़ा है। इन सब से बचने के लिए शिक्षा विभाग अब सीधे पेपर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है।

लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर पीआर तिवारी के अनुसार राज्य ओपन बोर्ड द्वारा तिमाही के पेपर प्रिंट कराए जा रहे थे लेकिन समय की कमी के कारण अब पेपर प्रिंट नहीं कराए जा रहे हैं. छात्रों के लिए जो परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया था उसमें परेशानी आ रही थी।