AICTE CMAT 2017 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2017 में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
भोपाल। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2017 में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एग्ज़ाम 28 जनवरी, 2017 को आयोजित कराया जाएगा।
CMAT 2017 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
1) CMAT 2017 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
2) होमपेज पर मौजूदा ‘Existing user’ के लिंक पर क्लिक करें
3) अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
4) अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के दिए गए लिंक पर क्लिक करें
5) अपने कंप्यूटर पर एडमिट कार्ड को सेव करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें
एडमिट कार्ड पर आपकी तस्वीर, नाम और आपका हस्ताक्षर मौजूद होगा। इसके अलावा उसमें CMAT रोल नंबर, एग्ज़ाम की तारीख, एग्ज़ाम का समय, रिपोर्टिंग का समय, एग्ज़ाम सेंटर का नाम, एग्ज़ाम सेंटर का पता और कैंडीडेट्स के लिए संक्षिप्त निर्देश दिए गए हैं।
अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी होती है या फिर आपको अपने एडमिट कार्ड में कोई भी गलती दिखती है तो आप ऑफिशियल साइट पर दिए गए CMAT कस्टमर केयर सपोर्ट के फोन नंबर या फिर ईमेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं।
CMAT एक राष्ट्रीय स्तर का एंट्रेंस एग्ज़ाम है जिसे हर साल AICTE आयोजित कराता है। यह एग्ज़ाम कैंडीडेट की लॉजिकल रीजनिंग, भाषा की समझ और सामान्य जागरूकता जैसे क्षेत्रों का परीक्षण करने के लिए कराई जाती है।
इस परीक्षा की मदद से विभिन्न संस्थानों को मैनेजमेंट कोर्स के लिए कैंडीडेट्स चुनने में मदद मिलती है। आपको बता दें कि CMAT स्कोर AICTE द्वारा मंजूर किये गए सभी संस्थानों और कॉलेजों द्वारा स्वीकार किया जाता है।