एक किस्सा: बैंडिंट क्वीन फूलन देवी ने कैसे किया था सरेंडर, किसने निभाई थी अहम भूमिका
story of bandit queen phoolan devi surrender- घटना 43 साल पुरानी जरूर है, लेकिन शायद ही इसे कोई भूला हो। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बेहमई में 14 फरवरी 1981 का दिन था, एक महिला डकैत ने एक लाइन में खड़ा करके 20 लोगों को गोलियों से भून दिया था। काफी प्रयासों के बाद दस्यु सुंदरी फूलन देवी ने मध्यप्रदेश के भिंड में आत्मसमर्पण कर दिया था। आखिर वो कौन शख्स है जिसने फूलन देवी का आत्मसमर्पण करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।