22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनके डांस के दीवाने हैं लोग, बूगी-बूगी और सरगम के सितारे ने बनाया ROCK

वह अपने डांस के दम पर कई मंचों पर नवाजी जा चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

May 09, 2016

Bhopal,youth,dancer,nancy negi,sargam ke sitare,bo

Bhopal,youth,dancer,nancy negi,sargam ke sitare,boogie,woogie,bhopal news,madhya pradesh news

फाइल फोटो

भोपाल। आठवीं कक्षा की स्टूडेंट नैंसी ने कथक में पांच साल का डिप्लोमा किया है। यही नहीं, वह अपने डांस के दम पर कई मंचों पर नवाजी जा चुकी हैं। उनके पेरेंट्स तो यहां तक कहते हैं कि उन्हें उनकी बेटी के कारण समाज और शहर में नई पहचान मिली है।


सरगम के सितारे से मिली पहचान
दो वर्ष पहले गांधी भवन में आयोजित सरगम के सितारे ऑडिशन में द्वितीय स्थान और तीन वर्ष पहले एक कॉलेज के बूगी-बूगी के ऑडिशन में द्वितीय राउंड तक पहुंची ललिता नगर निवासी नैंसी नेगी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। छोटी सी उम्र में क्लासिकल डांस में कई अवार्ड अपने नाम करने वाली नैंसी आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह कथक में पांच साल का डिम्लोमा कर चुकी हैं। जब वह स्टेज पर डांस करती है, तो सब लोग दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं। वह पढ़ाई में भी अव्वल है।

बचपन से सीखा डांस
नैंसी जब केजी फस्र्ट में थी, तभी उनने डांस सीखना शुरू कर दिया था। आज वह डांस में पूरी तरह पारंगत हो गई है। नैंसी की मां बबीता एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं पिता दुग्ध संघ में कार्यरत हैं। बबीता बताती हैं कि पहले हम लोगों को कोई नहीं जानता था, लेकिन जब से बेटी ने स्टेज पर परफॉर्मेंस देना शुरू किया है, सभी लोग हमें जानने लगे। यह भी कह सकते हैं कि बेटी के कारण हमें नई पहचान मिली है।

उपलब्धियां
-2014 में रवींद्र भवन में आयोजित उड़ान टैलेंट हंट में द्वितीय स्थान मिला।
-2015 में रवींद्र भवन में एक निजी कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लिया।
-नवंबर 2015 में शहीद भवन में आयोजित नृत्य नाटिका में भी अकादमी की ओर से भाग लिया।
-स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रीन हाउस में प्रथम पुरस्कार मिला।
-फरवरी 2016 में पुराने भोपाल में बागमुफ्ती स्कूल में डांस में भाग लिया।
-2015 में एक अन्य निजी कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।