
Bhu Mafia
सबसे ज्यादा कार्रवाई भोपाल और इंदौर में की गई है। वही सबसे ज्यादा जमीन माफिया से गुना में छुड़ाई गई है। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर और एसपी को जमीनों की हेरा-फेरी और अवैध कब्जे के मामले में सख्ती के निर्देश दिए हैं।
भोपाल। प्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ सरकार की कार्रवाई और तेज हो गई है। सरकार ने करीब 557 करोड़ रुपए की जमीन माफिया से छुड़ाई है। इनमें सबसे ज्यादा कार्रवाई भोपाल और इंदौर में की गई है। वही सबसे ज्यादा जमीन माफिया से गुना में छुड़ाई गई है। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर और एसपी को जमीनों की हेरा-फेरी और अवैध कब्जे के मामले में सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बीते तीन महीने में जनवरी तक 779 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 558 करोड़ की 557 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई हैं।
---------------------
सबसे आगे राजस्व विभाग-
भूमाफिया पर कार्रवाई के मामले में संबंधित विभागों में सबसे आगे राजस्व विभाग है। राजस्व विभाग ने इस पीरियड में 419 प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई की है। जबकि दूसरे नंबर पर नगरीय प्रशासन विभाग ने 297 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। इसके बाद पुलिस महकमे की कार्रवाई है। तीनों ही विभागों के मंत्रियों ने इसमें सख्ती के निर्देश दिए हैं।
---------------------------
ये कार्रवाई वाले टॉप-5 जिले-
जिला- कार्रवाई
भोपाल - 198
इंदौर - 74
गुना- 68
सिवनी- 48
सीहोर - 36
-----------------------
सबसे ज्यादा जमीन इन जिलों में मुक्त हुई-
गुना- 123 एकड़
सीहोर- 85 एकड़
ग्वालियर - 58 एकड़
आगर मालवा- 47 एकड़
शाजापुर - 34 एकड़
--------------------------
भूमाफिया के खिलाफ यूं कार्रवाई-
- 779 प्रकरण भूमाफिया के खिलाफ दर्ज
- 45 लोगों को इन मामलों में गिरफ्तार किया
- 1453 अवैध अतिक्रमण तोड़े गए
- 557 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई
- 558.2 करोड़ की जमीन मुक्त कराई गई
- 02 प्रकरण एनएसए पके दर्ज किए गए
--------------------------
किस विभाग में कितने प्रकरण दर्ज-
- पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण -58
- राजस्व विभाग द्वारा -419
- नगरीय निकाय विभाग द्वारा- 297
- वन विभाग द्वारा - 05
- कुल दर्ज प्रकरण -779
-----------------------------
Published on:
15 Feb 2022 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
